Chhattisgarh Train Cancelled
Chhattisgarh Train CancelledRaj Express

Train Cancelled: रेलवे ने पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के साथ 4 ट्रेनों को किया रद्द...

Chhattisgarh Train Cancelled: यह गाड़ियां 2 से 14 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों पर नहीं चलेंगी। इससे पहले भी 37 ट्रेनें कैंसिल हो चुकी हैं।

हाइलाइट्स

  • तीसरी-चौथी लाइन पर आधुनिकीकरण के चलते ट्रेन कैंसिल।

  • इससे पहले 37 ट्रेनें हो चुकी कैंसिल।

  • हैदराबाद -दरभंगा स्पेशल समेत चार ट्रेन रद्द।

Chhattisgarh Train Cancelled: रायपुर, छत्तीसगढ़। रेलवे ने फिर 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण और तीसरी-चौथी लाइन पर काम चल रहा है। यह गाड़ियां 2 से 14 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों पर नहीं चलेंगी। इससे पहले भी 37 ट्रेनें कैंसिल हो चुकी हैं।

पिछले तीन महीनों से लगातार हर सप्ताह 75 से अधिक गाड़ियों को कैंसिल करने का सिलसिला जारी है। जिस कारण ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रेन रद्द होने के चलते रेलवे को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 2, 4, 9, और 11 अक्टूबर को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 3 और 10 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 4 और 11 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 7 और 14 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद -दरभंगा स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 6 और 13 अक्टूबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी।

यह ट्रेन पहले से ही कैंसिल : 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस। 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस। 29 सितंबर से 03 अक्टूबर व 08, 10 से 14 अक्टूबर 12388 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस। 30 सितंबर से 04 अक्टूबर, 08, 11 से 15 अक्टूबर 12387 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस। 29 सितंबर से 15 अक्टूबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस। 29 सितंबर व 13 अक्टूबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस। 29 सितंबर व 06 और 13 अक्टूबर 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस। 30 सितंबर व 14 अक्टूबर 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस। 30 सितंबर व 14 अक्टूबर 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस।

  • 1 व 15 अक्टूबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस।

  • 2 अक्टूबर 12767 नांदेड़-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।

  • 4 अक्टूबर 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस।

  • 2 व 16 अक्टूबर 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।

  • 2 व 16 अक्टूबर 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस।

  • 7 व 14 अक्टूबर 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस।

  • 3 व 17 अक्टूबर 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस।

  • 8 व 11 अक्टूबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस।

  • 9 व 13 अक्टूबर 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस।

  • 7 व 14 अक्टूबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस।

  • 10 व 17 अक्टूबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस।

  • 1, 8 और 15 अक्टूबर 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस।

  • 11 अक्टूबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस।

  • 11 अक्टूबर 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।

  • 12 अक्टूबर 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस।

  • 12 अक्टूबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस।

  • 12 अक्टूबर 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस।

  • 12 अक्टूबर 20827 जबलपुर – सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।

  • 13 अक्टूबर 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस।

  • 13 अक्टूबर 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस।

  • 14 अक्टूबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस।

  • 14 अक्टूबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।

  • 14 अक्टूबर 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस।

  • 15 अक्टूबर 12811 कुर्ला -हटिया एक्सप्रेस।

  • 15 अक्टूबर 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस।

  • 15 अक्टूबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।

  • 16 अक्टूबर 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस।

  • 17 अक्टूबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com