Chhattisgarh Trains Cancelled
Chhattisgarh Trains CancelledSudha Choubey - RE

Trains Cancelled: यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल- देखिए लिस्‍ट

Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, रेलवे ने विकास कार्य के बहाने एक बार फिर से कई ट्रेनों को रद कर दिया है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर।

  • छत्तीसगढ़ में 4 से 5 अगस्‍त तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द।

  • 4-5 अगस्त को होगा इंटरलॉकिंग का काम।

Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, बिलासपुर- नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में चार अगस्त से इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जिसके चलते बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। वहीं, यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाए रेलवे ने खेद जताया है।

रेलवे ने जानकरी देते हुए कहा है कि, पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में नई लाइन कमीशनिंग कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें बिलासपुर से रीवा के बीच कई ट्रेनें आज यानी 2 अगस्त से 27 अगस्त तक रद्द रहेगी। जानकारी के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग,प्लेटफार्म लाइन, पिट लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। अधोसंरचना विकास के अंतर्गत किए जाने वाले इस कार्य को 03 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक पूर्ण किया जाएगा।

आपको बता दें कि, रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों की लेटलतीफी की दिक्कतें कम नहीं हो रही है। वहीं, अब ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्री परेशान हो रहे हैं।

ये ट्रेनें होंगी रद्द:

  • 4 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 5 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 2 अगस्त से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 3 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 13 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com