गरियाबंद सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक सहित दो की मौत
गरियाबंद सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक सहित दो की मौतSudha Choubey - RE

गरियाबंद सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक सहित दो की मौत, दो लोग हुए घायल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बीती रात ग्राम मोगरा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, हादसे में हादसे में प्रधान आरक्षक और सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर ही मौत हो गई।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा।

  • टायर फटने से पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार।

  • हादसे में प्रधान आरक्षक सहित दो की मौत, वहीं दो घायल।

  • घटना गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र की है।

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बीती रात ग्राम मोगरा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, इस भीषण सड़क हादसे में हादसे में प्रधान आरक्षक और सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। हादसे से थोड़ी देर पहले ही प्रधान आरक्षक ने दोस्तों के साथ घूमने की फोटो अपने व्हाटसेप डीपी में लगाई गई थी।

जानकारी के अनुसार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी सरपंच के प्रतिनिधि अनूप नायक, ग्राम जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव और पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ये सभी कार में सवार होकर गरियाबंद जिले के जतमई-घटारानी घूमने के लिए जा रहे थे। सभी चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक की कार में सवार होकर शुक्रवार शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के लिए निकले थे। जैसे ही कार छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास पहुंची, तभी कार का अगला टायर फट गया, जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उनकी कार दो से तीन बार पलटी मारते हुए भीषण हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा और ग्राम पतईडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त और अनूप नायक गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि, कार कौन चला रहा था।

हादसे के बाद यहां हड़कंप मच गया, यहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना छुरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों के शव को मर्च्युरी में रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com