केंद्रीय मंत्री शेखावत
केंद्रीय मंत्री शेखावतRE

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों से की मुलाकात, 12 सड़कों का किया भूमिपूजन

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज महासमुंद के झालखम्हरिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बस्ती से दूर रहने वाले विशेष पिछड़ी कमार जनजाति समुदाय से मुलाकात की।

हाइलाइट्स-

  • केंद्रीय मंत्री शेखावत ने विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों से की मुलाकात।

  • केंद्रीय मंत्री शेखावत ने 12 सड़कों का किया भूमिपूजन।

रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सोमवार को महासमुंद के झालखम्हरिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बस्ती से दूर रहने वाले विशेष पिछड़ी कमार जनजाति समुदाय से मुलाकात की। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीएम जनमन योजना के तहत चलाई जा रही केन्द्र सरकार की योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 9 करोड़ 64 लाख की लागत से 12 सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

बता दें कि, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज कार्यक्रम के दौरान मौजूद करीब 50 परिवारों से मुलाकात की। उन्होंनें इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से मिल रही योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही पीएमजीएसवाय के तहत बनने वाले 12 सड़कों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा,पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकार, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, रूप कुमारी चौधरी, सरपंच यशवंत साहू और कलेक्टर प्रभात मलिक भी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, इन 12 सड़कों को बनाने की लागत 9 करोड़ 64 लाख 20 हजार रूपये है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन के अंतर्गत महासमुंद जिले में में कुल 12 कमार बसाहट को जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 सड़कों की स्वीकृत की गई है।

ग्राम झालखमहरिया में भूमि पूजन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। सड़कों की कुल 13.800 किलोमीटर लंबाई है, जिसकी लागत 9 करोड़ 9 करोड़ 64 लाख 20 हजार रूपये है। इसमें टी 1 झालखमहरिया से कमार डेरा तक 1.60 किमी लंबाई की सड़क शामिल है, जो 1 करोड़ 31 लाख रूपये की लागत से बनाई जाएगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com