Lok Sabha Election First Phase Voting : बस्तर में मतदान कल, 1961 मतदान केंद्रों में 96 अतिसंवेदनशील

Lok Sabha Election First Phase Voting : छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में, जिसमें कांग्रेस से कवासी लखमा और बीजेपी के महेश कश्यप पर सबकी नजर।
Lok Sabha Election First Phase Voting
Lok Sabha Election First Phase VotingRaj Express

हाइलाइट्स

  • बस्तर में चुनाव प्रचार थमा, उम्मीदवार घर-घर जाकर कर रहे जनसंपर्क।

  • पहले चरण में 14 लाख 72 हजार मतदाता करेंगे वोट।

  • बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में।

Lok Sabha Election First Phase Voting : बस्तर, छत्तीसगढ़। बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसको लेकर चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। बस्तर बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए गए है जिनमें 96 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ड्रोन से नजर रखी जाएगी। वहीं मतदान के 48 घंटे पहले (17 अप्रैल की शाम से) बस्तर में चुनाव प्रचार थम गया है। अब उम्मीदवारों को घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और लोगों से वोट अपील करेंगे।

मतदान का समय :

बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha Election First Phase Voting) के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंटा में 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक, इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा।

पहले चरण के मतदाता

लोकसभा निर्वाचन 2019 में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचकों की कुल संख्या 13,77,935 थी, जो अब लोकसभा निर्वाचन 2024 में नामावली फ्रीज किये जाने के पश्चात बढ़कर 14, 72, 207 हो गयी है। इस प्रकार प्रथम चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 94,272 (6.84 प्रतिशत) की वृध्दि हुई है। मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-

  • कुल मतदाता- 14,72,207

  • पुरुष मतदाता 7,00,476

  • महिला मतदाता 7,71,679

  • तृतीय लिंग मतदाता 52

  • 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता 47,010

  • दिव्यांग मतदाता 12,703

  • 85+ आयुवर्ग के मतदाता 3,487

  • 100+ आयुवर्ग के मतदाता 119

  • सेवा मतदाता 1603

  • लिंगानुपात 1102

  • प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या 870

नक्लस प्रभावित बस्तर में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए 100 मतदान दलों के कर्मियों को बुधवार को उनके केंद्र भेज दिया गया, जहां वह मतदान की तैयारियों के बीच चुनाव संपन्न कराएंगे। बस्तर में सुरक्षा को देखते हुए कुल 36 हजार जवानों की तैनाती की गई है। वहीं नक्सल हमले से निपटने के लिये सभी वोटिंग बूर्थों पर हेलिकॉप्टर चॉपर की भी व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार, जितने भी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं, वहां मतदान के बाद तुरंत हेलीकॉप्टर से ईवीएम मशीन को मुख्य केंद्र तक सुरक्षित लाया जाएगा।

कवासी लखमा और महेश कश्यप आमने- सामने

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट (Lok Sabha Election First Phase Voting) से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और भाजपा दो महत्वपूर्ण पार्टी पर सबकी नजर होगी। कांग्रेस पार्टी ने बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को तो वहीं बीजेपी ने महेश कश्यप (Mahesh Kashyap) को चुनावी रण में उतारा है। बस्तर नक्सस प्रभावित होने कारण निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों (Polling Booth) में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों को तैनात कर दिया है।

Lok Sabha Election First Phase Voting
Lok Sabha Election 2024 : पहले और दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, नक्सली इलाकों में 3 बजे तक वोटिंग

2019 में कांग्रेस ने मारी थी बाजी

गौरतलब है कि, पिछली बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से दीपक बैज को उतारा था जो वहां मौजूदा सांसद है। दीपक बैज ने बीजेपी के बैदूराम कश्यप को 38,982 वोटों के अंतर से हराया था। दीपक बैज को 402,527 और दूराम कश्यप को 3,63,545 वोट मिले थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com