Lok Sabha Election Second Phase Voting : छत्तीसगढ़ में 3 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग

Lok Sabha Election Second Phase Voting : दूसरे चरण के मतदान में 41 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 15 प्रत्याशी राजनांदगांव, 17 महासमुंद औरकांकेर से 9 प्रत्याशी शामिल है।
Lok Sabha Election Second Phase Voting : छत्तीसगढ़ में 3 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग
Lok Sabha Election Second Phase Voting : छत्तीसगढ़ में 3 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंगRaj Express

हाइलाइट्स

  • दूसरे चरण में 6567 मतदान केन्द्र बनाए गए।

  • लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता की संख्या में 7.69% वृद्धि।

  • 2019 में सबसे अधिक राजनांदगांव में था मतदान प्रतिशत।

Lok Sabha Election Second Phase Voting : रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट पर मतदान होगा जिसमें 52,94,938 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर नेता को चुनेंगे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में 41 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 15 प्रत्याशी राजनांदगांव, 17 महासमुंद और कांकेर से 9 प्रत्याशी शामिल है। दूसरे चरण में 6567 मतदान केन्द्र बनाए गए है जिसमें 6565 मूल मतदान केन्द्र + 2 सहायक मतदान केन्द्र शामिल है। राजनांदगांव- 2330, महासमुंद- 2147 और कांकेर- 2090 है। 3243 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग द्वारा मतदान कराया जाएगा।

इन उम्मीदवारों पर टिकी सबकी नजर :

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में तीन लोकसभा चुनाव पर है। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री समेत एक पूर्व कैबिनेट मंत्री मैदान में हैं। कांग्रेस ने राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो बीजेपी ने संतोष पांडे को उतारा है। वहीं महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी तो कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू पर दाव लगाया है। इसके अलावा कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है।

7.69 प्रतिशत बढ़े मतदाता :

द्वितीय चरण के तीनों लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में वर्ष 2019 में मतदाता की कुल संख्या 49,07,489 थी, जो अब लोकसभा चुनाव 2024 में नामावली फीज किये जाने के बाद बढ़कर 52,84,938 हो गयी है। इस प्रकार द्वितीय चरण में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में कुल 3,77,449 (7.69%) की वृध्दि हुई है।

  • तीनों लोकसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाता - 26,05,350

  • महिला मतदाता - 26,79,528

  • तृतीय लिंग मतदाता - 60

  • 18-19 उम्र के मतदाता - 1,62,624

वोटिंग का समय

मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा, वहीं कुछ विधानसभा क्षेत्र में मतदान 3 बजे समाप्त हो जाएगी। इसमें मोहला-मानपुर, बिन्द्रानवागढ़, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल और कांकेर शामिल है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 9 और गरियाबंद जिले के 2 संवेदनशील मतदान केन्द्र है।

लोकसभा 2019 में राजनांदगांव लोकसभा सीट का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – वोट

भाजपा – संतोष पांडेय – 6,62,387

कांग्रेस – भोलाराम साहू – 5,50,421

हार का अंतर – 1,11966

वोटिंग पर्सेंटेज : 76.04%

लोकसभा 2019 में कांकेर लोकसभा सीट का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – मिले वोट

भाजपा – मोहन मांडवी – 5,46,233

कांग्रेस – बिरेश ठाकुर – 5,39,319

हार का अंतर – 6,914

वोटिंग पर्सेंटेज : 74.27%

लोकसभा 2019 में महासमुंद लोकसभा सीट का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – मिले वोट

भाजपा – चुन्नीलाल साहू – 6,16,580

कांग्रेस – धनेंद्र साहू – 5,26,069

हार का अंतर – 90,511

वोटिंग पर्सेंटेज : 74.51%

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com