मुख्यमंत्री ने सहायक अभियंता के विरुद्ध दिया अभियोजन स्वीकृत्यादेश
मुख्यमंत्री ने सहायक अभियंता के विरुद्ध दिया अभियोजन स्वीकृत्यादेशSocial Media

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सहायक अभियंता के विरुद्ध दिया अभियोजन स्वीकृत्यादेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अभियुक्त स्वर्ण रेखा परियोजना चांडिल, वर्तमान सहायक अभियंता विशेष प्रमंडल, गुमला के विरूद्ध आज अभियोजन स्वीकृत्यादेश दिया।

रांची। झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने सरायकेला-खरसावाँ जिलान्तर्गत चाण्डिल थाना काण्ड संख्या-47/2019 के अभियुक्त सुरेश राम, तत्कालीन पुनर्वास पदाधिकारी, पुनर्वास कार्यालय संख्या - 02 स्वर्ण रेखा परियोजना (Subarnarekha Project) चांडिल, वर्तमान सहायक अभियंता विशेष प्रमंडल, गुमला के विरूद्ध आज अभियोजन स्वीकृत्यादेश दिया। इस मामले में सहायक अभियंता के अतिरिक्त प्राथमिकी युदपति गोप, तत्कालिन उप मुखिया, मैसेड़ा, थाना-ईचागढ़ एवं अप्राथमिकी अभियुक्त विरेन प्रमाणिक, तत्कालीन मापक मैसाड़ा पंचायत,(Measurer Maisada Panchayat) पुर्नवास कार्यालय संख सुवर्णरेखा परियोजना (Subarnarekha Project) चांडिल, तत्कालीन पुनर्वास पदाधिकारी सुरेश राम, पुनर्वास कार्यालय संख्या-02, सुवर्णरेखा परियोजना (Subarnarekha Project) चांडिल (Subarnarekha Project Chandil) एवं सारती गोप (Sarti Gop) के विरूद्ध सत्य पाया गया है।

वर्ष 2013-2015 की अवधि में यदुपति गोप, तत्कालीन उप मुखिया, ग्राम-मैसेड़ा, प्रखण्ड-ईचागढ़, जिला-सरायकेला-खरसावाँ द्वारा सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना में विस्थापितों को सरकार द्वारा दी जानेवाली विकास पुस्तिका सं-4053 ( ग्राम मैसड़ा) (Village Meseda) के पुनर्वास अनुदान की राशि के भुगतान में साजिश के तहत फर्जीवाडा, जालसाजी एवं सरकारी दस्तावेजों (Government Documents) से छेड़छाड़ करते हुए सरकारी राशि (Government Funds) का गबन किया गया है। इस प्रकार उपरोक्त वर्णित प्राथमिकी अभियुक्त द्वारा सरकारी पद का दुरूपयोग, अपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी एवं प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए सुनियोजित ढंग से वित्तीय अनियमितता करते हुए सरकारी राशि गबन करने का आरोप गठित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com