देहरादून में CM केजरीवाल और कर्नल कोठियाल के रोड शो में उमड़ी गजब की भीड़

उत्‍तराखंड के देहरादून दौरे पर दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल, इस दौरान CM केजरीवाल और कर्नल अजय कोठियाल के मेगा रोड शो में सड़कों पर जबरदस्‍त भीड़ उमड़ी।
देहरादून में CM केजरीवाल और कर्नल कोठियाल के रोड शो में उमड़ी गजब की भीड़
देहरादून में CM केजरीवाल और कर्नल कोठियाल के रोड शो में उमड़ी गजब की भीड़Priyanka Sahu -RE

उत्तराखंड, भारत। अगले साल कई राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिन के उत्‍तराखंड के देहरादून दौरे पर पहुंचे और यहां उन्‍होंने रोड शो किया।

मेगा रोड शो में उमड़ी लोगों की जबरदस्‍त भीड़ :

इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल उत्‍तराखंड के देहरादून शहर की सड़कों पर निकले और रोड किया और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला। इस मेगा रोड शो में सड़कों पर लोगों की जबरदस्‍त भीड़ उमड़ी। तो वहीं, CM केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को CM फेस बनाए जाने की बात को कई बार दोहराया।

उत्तराखंड में CM के लिए अजय कोठियाल के नाम का ऐलान :

उत्तराखंड के देहरादून में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए सीएम कौन होगा इसका ऐलान भी किया। इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने केदारनाथ पुनर्निर्माण के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है।

उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देशभक्त की ज़रूरत है :

इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा- अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए। ये वो शख्स हैं जिन्होंने फौज में रहकर देश सेवा की। जान की बाज़ी लगाकर पाकिस्तान और आतंकवादियों का सामना किया। उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देशभक्त की ज़रूरत है। उत्तराखंड को दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे। ठीक व्यवस्था की जाए तो जितने लोग आते हैं उससे 10 गुना अधिक लोग दर्शन करने आएंगे। इससे लोगों को रोज़गार मिलेगा।

उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी होगी :

दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी होगी।
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com