लखनऊ: मध्य प्रदेश राज्यपाल के हालचाल जानने CM चौहान पहुंचे मेदांता

लखनऊ। मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल लालजी के हालचाल पूछने और उसने मिलने शाम लगभग पौने पांच बजे दिल्ली के मेदांता अस्पताल के ICU वॉड में पहुंचे।
CM Chauhan arrives in Medanta to know helth of MP Governor
CM Chauhan arrives in Medanta to know helth of MP GovernorSocial Media

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का स्वस्थ कई दिनों से सही नहीं चल रहा है। वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कई दिनों से भर्ती है। वहीं, आज यानि मंगलवार को राज्यपाल लालजी के हालचाल पूछने और उसने मिलने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम लगभग पौने पांच बजे अस्पताल के ICU वॉड में पहुंचे।

मुख्यमंत्री चौहान पहुंचे अस्पताल :

दरअसल, मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत कुछ दिनों से ख़राब चल रही है। उनके लिवर, किडनी व फेफड़े में में कुछ तकलीफ हो जाने के कारण उन्हें 11 जून को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वह हॉस्पिटल में ही है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल लालजी टंडन का हालचाल जानने के लिए उनसे मिले। साथ ही उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम से भी मुलाकात कर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

मुख्यमंत्री चौहान और मीडिया की बातचीत :

मुख्यमंत्री चौहान हॉस्पिटल से आकर मीडिया से मिले उन्होंने मीडिया को बातचीत के दौरान बताया कि,

"मैं राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर आ रहा हूँ। मैं उन्हें सम्मान से बाबूजी कहता रहा हूं। मेदांता हॉस्पिटल में उन्हेंं उनका विश्वस्तरीय का इलाज किया जा रहा है। मैंने स्वयं वहां इलाज के लिए की गई व्यवस्था देखी है, जिससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हुआ हूं। मुझे पूरा भरोसा है, कि वह जल्द ही ठीक होकर हमारे मंत्रिमंडल का जो विस्तार होना शेष रह गया है, उसे पूरा करेंगे। वह स्वयं ठीक होकर मंत्रियों को शपथ भी दिलाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारी :

अस्पताल प्रशासन ने श्री चौहान को बताया कि, राज्यपाल बाबूजी का इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया था और उसके बाद से ही उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। उनका समय-समय पर डायलिसिस किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें पेशाब में जलन, सांस लेने में तकलीफ और बुखार जैसी शिकायतें भी आ रही थी। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ हैं। बताते चलें, CM शिवराज सिंह के साथ मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत अन्य नेता भी अस्पताल पहुंचे। यह सभी लोग एक विशेष विमान से मध्य प्रदेश से राजधानी पहुंचे थे।

डॉक्टर कपूर ने बताया :

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि "बाबूजी क्रिटिकल केयर विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में हैं। उनके लीवर की जांच के लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया था। लेकिन उनके पेट खून इकट्ठा होने लगा था। इसके बाद डॉक्टरों ने ब्लीडिंग बंद की फिर ICU में रख लिया गया। अब उनकी हालत स्थिर नजर आ रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com