इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के  कपाट
इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाटSocial Media

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है CM धामी, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी, साथ ही मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए श्रद्धालुगणों से यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया है।

उत्तराखंड, भारत। अक्षय तृतीया वाले दिन से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में इस यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा की व्यवस्थाओं पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। इस बीच आज रविवार को उन्होंने चार धाम यात्रा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी, साथ ही मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए श्रद्धालुगणों से यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल नजदीकी हेल्थ सेंटर पर जाकर चिकित्सक से परामर्श भी ले सकते हैं। सुगम व सुरक्षित यात्रा सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है।"

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही प्रदेश में चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो चुका है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के खुलेंगे कपाट :

आगे उन्होंने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, 25 अप्रैल को श्री केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। तो वहीं, केदारनाथ धाम में गत दिनों से हो रही बारिश-बर्फबारी व मौसम विभाग की रिपोर्ट के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि,श्रद्धालुगण मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा प्रारंभ करें।

बता दें कि, CM पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन ऋषिकेश से चार धाम यात्रा का औपचारिक उद्घाटन किया था और कहा- यात्रा शुरू हो चुकी है। हमने भक्तों के लिए हर तरह की सुविधा तैयार की है। जो लोग अपने होटल बुक कराएंगे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि देश- विदेश से आने वाले हर भक्त की यात्रा सुरक्षित हो और सभी को यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com