CM पुष्कर धामी
CM पुष्कर धामीSocial Media

प्रशिक्षण कार्यक्रम मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा: CM पुष्कर धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मसूरी में मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत आयोजित 'क्षमता और अवसर' राष्ट्रीय सम्मलेन के शुभारम्भ समारोह में संबोधित कर कहीं ये बातें...

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को मसूरी में मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत आयोजित 'क्षमता और अवसर' राष्ट्रीय सम्मलेन के शुभारम्भ समारोह में शामिल हुए।

उत्तराखण्ड तीसरा प्रदेश हैं जहां यह प्रशिक्षण शुरू किया गया :


मसूरी में CM पुष्कर सिंह धामी ने मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत आयोजित 'क्षमता और अवसर' राष्ट्रीय सम्मलेन के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर कहा- पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशु सखी के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का हार्दिक स्वागत करते हुए उपस्थित मातृशक्ति को मैं नमन करता हूं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। वर्तमान में मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में यह प्रशिक्षण शुरू हुआ है और आज उत्तराखण्ड ऐसा तीसरा प्रदेश हैं जहां यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है।

मुझे खुशी है कि इस योजना के द्वारा हमारी सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रही है। इस प्रशिक्षण के बाद आप हमारे पशुपालकों और सरकार के बीच में एक संयोजक का कार्य करेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हमारी मातृशक्ति पुरुषों से कम नहीं है :

आग उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''मेरी यह कोशिश रहेगी कि मैं मुख्य सेवक और आपके भाई के रूप में ये मुस्कान आपके चेहरे पर कायम रख सकूं। हमारी मातृशक्ति पुरुषों से कम नहीं है। वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। आज मातृशक्ति ने स्वयं को सभी क्षेत्र में साबित किया है।''

  • किसी राज्य की नारीशक्ति यदि प्रगति कर रही है तो यह तय मानिए कि उस राज्य का विकास निश्चित है उसे कोई नहीं रोक सकता। हमारे प्रदेश की मातृशक्ति का राज्य निर्माण में भी अमूल्य योगदान रहा है।

  • मुझे प्रसन्नता है कि, प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में मातृशक्ति स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत छोटे-छोटे उत्पाद बनाकर स्वरोजगार तो कर ही रही हैं साथ ही दूसरों को भी रोजगार से जोड़ रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com