खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने नौकरियों में फिर खेल कोटा शुरू करने का संकल्प लिया: CM धामी

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में यह बातें कहीं....
CM पुष्‍कर सिंह धामी
CM पुष्‍कर सिंह धामीSocial Media

उत्तराखंड, भारत। टिहरी में आज बुधवार को एशियाई चैम्पियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022-23 के अन्तर्गत 'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप' का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। इस दौरान टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स कप का केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया।

टिहरी झील में पहली बार खेल प्रतियोगिता का आयोजन :

इस दौरान टिहरी गढ़वाल में टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के शुभारम्भ कार्यक्रम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है कि टिहरी झील में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन से भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों से खिलाड़ियों को यहां आने का अवसर मिला, साथ ही खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने का एक बड़ा अवसर भी टिहरी की भूमि से प्राप्त हो रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

खेल किसी भी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक :

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के शुभारम्भ कार्यक्रम में CM पुष्‍कर सिंह ने आगे यह बात भी कही कि, ''खेल किसी भी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल से समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन और समूह में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।''

CM धामी ने संबोधन में यह बातें भी कहीं-

  • CM पुष्‍कर सिंह धामी ने बताया कि, हमने खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु नौकरियों में फिर से खेल कोटा शुरू करने का संकल्प लिया है। निकट भविष्य में खिलाड़ियों को नौकरियों में भी खेल कोटा दिया जाएगा।

  • साथ ही उन्‍होंने राज्‍य में सर्वांगीण विकास को लेकर यह भी कहा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

तो वहीं, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि, ''टिहरी झील में कयाकिंग केनोइंग ट्रेनिंग एकेडमी बनाएंगे। जहां टीएचडीसी के सहयोग से स्थानीय युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com