दीक्षांत समारोह में CM धामी और अमित शाह
दीक्षांत समारोह में CM धामी और अमित शाहSocial Media

हरिद्वार: गुरुकल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में CM धामी और अमित शाह, संबोधन में कहीं यह बातें...

उत्तराखंड के हरिद्वार में गुरुकल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने संबोधन में कहीं ये बातें...

उत्तराखंड, भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आज गुरुवार को उत्तराखंड के हरिद्वार दौरे पर है, इस दौरान उन्‍होंने गुरुकल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस मौके पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

दीक्षांत समारोह में अमित शाह का संबोधन :

इस दौरान गुरुकल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने संबोधित किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा- मैं देश की जनता और आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्यमंदिर के अंदर अयोध्या में विराजमान होंगे। आज आप सभी दीक्षित होकर एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं तो मैं आप सभी को बधाई देता हूं।

तो वहीं, मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, "गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी समेत इस कार्यक्रम में आए हुए आप सभी लोगों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं। प्रिय विद्यार्थियों ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमें गृह मंत्री के रूप में ऐसा व्यक्तित्व मिला है, जिनके नेतृत्व में देश खुद को सुरक्षित, संगठित और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करता है।''

आज देश के अंदर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और ग‍ृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में आंतकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का काम चल रहा है। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का काम भी आदरणीय मोदी जी के कालखंड में हुआ है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- इस गरीमामय दीक्षांत समारोह में आप सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं। महान शिक्षाविद् स्वामी श्रद्धानंद जी ने इस विश्वविद्यालय को मां भारती को समर्पित किया। यह विश्वविद्यालय हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। आज संपूर्ण विश्व हमारी संस्कृति को अपना रहा है। संपूर्ण विश्व आप जैसे युवाओं के सामर्थ्य से लाभान्वित होने के लिए ललायित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com