हरिद्वार में CM पुष्कर धामी
हरिद्वार में CM पुष्कर धामीSocial Media

हरिद्वार में CM पुष्कर धामी, 'महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह' को किया संबोधित

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने 'महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह' कार्यक्रम में कहा, महाराजा अग्रसेन जी का सम्पूर्ण जीवन सेवा के लिए समर्पित रहा।

उत्तराखंड, भारत। हरिद्वार में आज रविवार को आयोजित 'महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह' कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे।

यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह' कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा, आप सभी का मैं महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह में स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। महाराजा अग्रसेन जी का सम्पूर्ण जीवन सेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने वैश्य समाज ही नहीं सर्व समाज को प्रेम भाईचारे का संदेश दिया है।

रुस-यूक्रेन युद्ध के समय भी भारत के छात्रों को वापस लाने के समय दोनों देशों ने प्रधानमंत्री जी के अनुरोध पर युद्ध विराम किया। आज हमारा देश महाराजा अग्रसेन जी की प्रेरणा के अनुसार आगे बढ रहा है। आज पूरा विश्व हमारी ज्ञान, शक्ति और परंपरा से परिचित हो रहा है। आज का नया भारत, नए बदलाव को आत्मसात कर रहा है। हमारी सरकार के "विकल्प रहित संकल्प" को पूरा करने के लिए सभी प्रदेशवासियों का योगदान जरुरी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे यह भी कहा कि, ''हमारी सरकार उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री जी के कथनानुसार 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा, जिसे पूरा करने को लेकर हम प्रयत्नशील हैं। प्रदेश में नकल विरोधी कानून और धर्मान्तरण को लेकर हमने देश के सबसे कठोर कानून बनाए हैं। इसके अलावा समान नागरिक संहिता के लिए भी हमने समिति का गठन किया है। जो भी हम निर्णय ले रहे हैं वो एक मॉडल के रुप में आगे आ रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com