हरिद्वार में राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्भ
हरिद्वार में राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्भSocial Media

हरिद्वार में 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्भ, CM धामी ने खेली कबड्डी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतदीप हरिद्वार में 48वीं बॉयज जूनियर नेशनल जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप-2022 का उद्घाटन किया और दिया यह संबोधन...

हाइलाइट्स :

  • हरिद्वार में 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्भ

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेली कबड्डी

  • खिलाड़ियों को हष्ट-पुष्ट बनाने के लिए गांव में ओपन जिम बनवाए जा रहे हैं

हरिद्वार, भारत। पंतदीप हरिद्वार में आज गुरूवार को 48वीं बॉयज जूनियर नेशनल जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप-2022 का उद्घाटन हुआ है, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए और उन्‍होंने राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्भ किया। साथ ही CM पुष्‍कर सिंह धामी ने कबड्डी भी खेली।

कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्‍भ पर CM धामी का संबोधन :

हरिद्वार में 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्भ के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन देते हुए कहा- राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में आए हुए आप सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति से यहां एक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो रही है, जो हमें कार्य करने के लिए एक नई ऊर्जा देती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में जाने से पहले बात करके उन्हें प्रोत्साहित करते हैं एवं मेडल जीतने के बाद भी उनको व्यक्तिगत रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए नई खेल नीति लेकर आई है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के माध्यम से भी खिलाड़ियों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य के लिए प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य करेंगे :

इतना ही नहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि, ''हमारी सरकार 'खेलेंगे भी, जीतेंगे भी' के मंत्र के साथ युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को हष्ट-पुष्ट बनाने के लिए गांव में ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य करेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com