CM पुष्‍कर धामी ने की राजस्व प्राप्ति स्थिति की समीक्षा
CM पुष्‍कर धामी ने की राजस्व प्राप्ति स्थिति की समीक्षा Social Media

CM पुष्‍कर धामी ने की राजस्व प्राप्ति स्थिति की समीक्षा, दिए यह निर्देश..

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने सचिवालय में राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा कर अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति और राजस्व बढ़ाने के लिए कही ये बात...

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज साेमवार को सचिवालय में राजस्व प्राप्ति की स्थिति पर समीक्षा की, जिसमें उन्‍होंने राजस्व को लेकर यह बात कही।

राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति के प्रयास किए जाएं और राजस्व बढ़ाने के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का भी गहनता से अध्ययन किये जाने का निर्देश देने के साथ ही राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने के लिए विभागों को ऑनलाईन सिस्टम से जोड़ने के साथ ही सिस्टम पारदर्शी बनाने हेतु आधुनिक तकनीक के प्रयोग पर अधिक ध्यान दिए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा है कि, ''अगले वित्तीय वर्ष के लिए अप्रैल में राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के सबंध में बैठक की जाएगी। जिसमें सभी विभाग लक्ष्य प्राप्ति के लिए योजना बताएंगे। जिन विभागों की लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति कम है, वे वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक इसे बढ़ाने के प्रयास करें।''

विभागीय सचिव राजस्व बढ़ाने के लिए नियमित समीक्षा करें :

ऊर्जा, खनन एवं वन विभाग में राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के लिए विभागों को विशेष प्रयासों की जरूरत रहती है। विभागीय सचिव राजस्व बढ़ाने के लिए नियमित समीक्षा करें। राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने के लिए विभागों को ऑनलाइन सिस्टम पर अधिक ध्यान देना होगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

इससे पहले CM धामी ने अधिकारियों संग की बैठक :

तो वहीं, राजस्व प्राप्ति स्थिति की समीक्षा से पहले आज CM पुष्‍कर सिंह धामी ने सचिवालय में पौड़ी जनपद के मंडलीय मुख्यालय कार्यालयों के संचालन एवं पौड़ी के गौरव को पुनः स्थापित करने को लेकर अधिकारियों संग भी बैठक की, जिसमें उन्‍होंने अधिकारियों को पौड़ी के सर्वांगीण विकास हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही यह कहा है कि, ''पौड़ी जनपद गढ़वाल के सांकृतिक विरासत का केंद्र है। पौड़ी की जनता को जो आश्वासन दिया गया उसके लिए समयबद्ध रूप से कार्य करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com