CM पुष्कर सिंह धामी
CM पुष्कर सिंह धामी Social Media

उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को CM धामी ने किया संबोधित

उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।

हाइलाइट्स :

  • उत्तराखंड के मसूरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

  • उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित

  • कार्यक्रम को CM पुष्कर सिंह धामी ने किया संबोधित

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मसूरी में उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुई। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया :

इस दौरान उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- मसूरी गोलीकांड की 28वीं बरसी पर मैं सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। हमने अगर इस राज्य को प्राप्त किया और यहां अपने हिसाब से नीतियां बना रहे हैं तो इसके पीछे हमारे आंदोलनकारियों की शहादत है। इन वीर शहीदों के बलिदान की वजह से हमें यह राज्य प्राप्त हुआ।

इन वीर शहीदों की वजह से ही आज हमें उत्तराखण्ड राज्य मिला है, हमारा संकल्प है कि हम उत्तराखण्ड राज्य को शहीदों के सपनों के अनुरूप बनाएं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हमारा प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में आगे यह भी कहा कि, "इस वर्ष चारधाम एवं कांवड़ यात्रा समेत उत्तराखण्ड में विभिन्न स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। निश्चित तौर पर हमारा प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।"

21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा :

उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि, 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा हम उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com