CM धामी
CM धामीSocial Media

हिमालयन कप फुटबाल टूर्नामेंट- 2022 के उद्घाटन समारोह में CM धामी का संबोधन

उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दि हिमालयन कप फुटबाल टूर्नामेंट- 2022 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर कहा- टनकपुर में फ़ुटबाल प्रतियोगिता के आयोजकों को मैं बधाई देता हूँ।

उत्तराखंड, भारत। उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को टनकपुर में एम.बी.एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित दि हिमालयन कप फुटबाल टूर्नामेंट - 2022 के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया।

टनकपुर में फ़ुटबाल प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई :

इस दौरान उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दि हिमालयन कप फुटबाल टूर्नामेंट - 2022 के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- टनकपुर में फ़ुटबाल प्रतियोगिता के आयोजकों को मैं बधाई देता हूँ। इस टूर्नामेंट का आयोजन चम्पावत के साथ ही अन्य तीन जनपदों में भी चल रहा है। ऐसे आयोजन प्रतिभावान युवाओं को आगे आने का मौक़ा देते हैं।

हम सब के जीवन में खेल का महत्व उतना ही है, जितना उगते हुए सूर्य का है। खेल हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, और खेलों से हम में रचनात्मकता आती है, सकारात्मकता आती है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हमने खेल नीति में उचित आर्थिक प्रोत्साहन देने का निर्णय किया है:

तो वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे यह भी कहा- हमने पिछले साल प्रदेश में नई खेल नीति प्रारंभ की है, हमारा प्रयास था, कि खेल नीति खिलाड़ियों के अनुकूल बने। खिलाड़ियों में प्रतिभाएँ तो होती हैं लेकिन संसाधन नहीं होते हैं। जब खिलाड़ी संघर्ष के दौर में होता है तब कोई उसका साथ नहीं देता है, इसलिए हमने खेल नीति में उचित आर्थिक प्रोत्साहन देने का निर्णय किया है।

  • देहरादून में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए हमने घोषणा की है। ऊधम सिंह नगर में भी महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने जा रहे हैं।

  • हम विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य से आगे बढ़ रहे हैं। जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। हमने शासन में सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम करने का निर्णय लिया है।

  • हम आने वाले समय में उत्तराखण्ड को 2025 तक देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। योग्यता रखने वालों को हर क्षेत्र में आगे लाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com