उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी
उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी Social Media

उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी ने मूलमंत्र बताते हुए कहा- हमारी सरकार पूरी तरह से सजग और प्रयासरत है

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के कालाढूंगी में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण / शिलान्यास कार्यक्रम एवं स्वागत समारोह को संबोधित कर संबोधन में यह बातें कहीं...

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को नैनीताल के कालाढूंगी में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण / शिलान्यास कार्यक्रम एवं स्वागत समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

पार्टी ने दूसरी बार सरकार बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी, नैनीताल में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर अपने संबोधन में कहा है- आज कालाढूंगी, नैनीताल में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित देवतुल्य जनता व गणमान्यों का मैं हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं। आप सभी के द्वारा दिए गए अपार समर्थन व सहयोग की वजह से ही राज्य बनने के पश्चात पहली बार किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। इस हेतु में देवतुल्य जनता को नमन करता हूं।

युवाओं के हित में देश का सबसे सख्त नकल रोधी कानून राज्य में लागू किया :

हम किसी भी युवा का अहित नही होने देंगे। इस हेतु हमारी सरकार ने युवाओं के हित में देश का सबसे सख्त नकल रोधी कानून राज्य में लागू किया है। नकल रोधी कानून लागू होने के पश्चात अभी तक राज्य में तीन प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो चुकी है, जिसमे लगभग 3 लाख से अधिक युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

यह हमारी सरकार का मूलमंत्र है :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में आगे यह भी कहा कि, ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास हमारी सरकार का मूलमंत्र है और आपकी हर समस्या के प्रति हमारी सरकार पूरी तरह से सजग और प्रयासरत है। उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हमें विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ना है। जिसके लिये प्रदेश की देवतुल्य जनता का सहयोग अति आवश्यक है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com