उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर सिंह धामी
उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर सिंह धामी Social Media

उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर सिंह धामी ने लंबित कार्यों और विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की

उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर धामी ने लंबित कार्यों एवं विकासपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद कहा, प्रत्येक विधानसभा का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

उत्‍तराखंड, भारत। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को देहरादून में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे एवं लंबित कार्यों और विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक के बाद उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी और बताया कि, ''आज सचिवालय में सम्मानित विधायकगणों एवं अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री, बदरीनाथ, प्रतापनगर, चकराता, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, मंगलौर, लक्सर, खानपुर एवं हरिद्वार ग्रामीण में गतिमान व लम्बित कार्यों एवं विकासपरक योजनाओं की समीक्षा की।''

प्रत्येक विधानसभा के विकासकार्यों की समीक्षा बैठक के क्रम में हमारी सरकार "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के मंत्र को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रही है। प्रत्येक विधानसभा का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों का फ्लैग ऑफ :

तो वहीं, आज उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी श्री केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इन सेवादारों द्वारा श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21-25 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के नाम पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बाबा केदार की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि, ''चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है। चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है। चारधाम यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह हैं। चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मॉक ड्रिल इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां कोई भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति आती है तो उसके लिए सभी विभाग तैयार रहें और इसके पीछे हेतु है कि हमारे प्रदेश में आने वाले सभी यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, उनकी यात्रा सकुशल संपन्न हो।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com