यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बात
यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बातSocial Media

यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बात, कही यह बात

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूक्रेन से वापस प्रदेश आए छात्रों से मुलाकात की।

लखनऊ, भारत। रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस बीच भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस ला रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूक्रेन से वापस प्रदेश आए छात्रों से मुलाकात की।

बता दें कि, CM योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को अपने सरकारी आवास 5 केडी पर यूक्रेन से आये छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। योगी से मिलने वाले 50 छात्रों में सर्वाधिक 24 छात्र-छात्राएं लखनऊ के थे, जबकि कानपुर के भी पांच छात्र-छात्राओं ने उनसे मुलाकात की। इनमें गोरखपुर के भी चार छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

सीएम योगी ने कहा कि, "कल शाम तक UP के 1400 छात्रों को भारत वापस लाया गया है। बाकि बचे हुए बच्चों को भी जल्द ही वापस लाया जाएगा जिसे लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यूक्रेन में 4 केंद्रीय मंत्री वहां पहुंचे हैं जो बच्चों को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है। यूक्रेन की सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। यूक्रेन से कोई आउटगोइंग या आने वाली उड़ान सेवा अभी उपलब्ध नहीं हैं, इस वजह से कई अप्रवासी और विदेशी छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं। ऐसे में Operation Ganga के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देश वापस लाया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा सभी लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया जा रहा है।

वहीं क्रेन से राज्य के लोगों की वापसी के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया गया है। वहां फंसे लोगों की जिला स्तर पर जानकारी जुटाने के बाद वह सूची विदेश मंत्रालय और दूतावास को भेजी गई। अभी तक भारी संख्या में लोगों को वापस यूपी लगाया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com