CM धामी के लिए चुनाव प्रचार करने चंपावत पहुंचे सीएम योगी, रोड शो के बाद जनसभा को किया संबोधित

उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में स्टार प्रचारक के तौर पर आज शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहुंच गए हैं।
CM धामी के लिए चुनाव प्रचार करने चंपावत पहुंचे सीएम योगी
CM धामी के लिए चुनाव प्रचार करने चंपावत पहुंचे सीएम योगीSocial Media

Champawat By-Election: उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, प्रचार जोर पकड़ रहा है। ऐसे में स्टार प्रचारक के तौर पर आज शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहुंच गए हैं। योगी आदित्यनाथ आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के लिए रोड शो में शामिल हुए।

रोड शो में शामिल हुए सीएम योगी:

आज चंपावत के टनकपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम धामी के लिए रोड शो किया। रोड शो के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे पार्टी का कहना कि, योगी के दौरे के बाद प्रचंड जीत पर मुहर लगेगी। प्रचार के आखिरी दौर में मुख्यमंत्री धामी ने भी समर में मोर्चा संभाल लिया है। रोड शो के बाद पुष्कर सिंह धामी और योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया।

रोड शो के बाद सीएम धामी ने कही यह बात:

टनकपुर में जनसभा में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "31 मई का दिन हमारे विधानसभा क्षेत्र के लिए उत्सव का दिन होना चाहिए। सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान होगा, तो आपको कमल का बटन इतना दबाना है कि शाम तक वो बटन अंदर चला जाए और 3 तारीख को जब EVM खुले तो उसमें से कमल की लड़ियां लग जाए।"

सीएम योगी ने किया जनसभा को संबोधित:

टनकपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "उत्तराखंड जब अपनी 25 वर्षों की यात्रा पूरी करेगा तब उसे यादगार बनाने के लिए चंपावत के पास बहुत कुछ होगा। जब भी अवसर मिले तब उससे चूकना नहीं चाहिए।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, "चंपावत को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अपने मुख्यमंत्री के साथ जुड़कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com