वाराणसी में एयरपोर्ट पर CM योगी ने की PM मोदी की अगवानी
वाराणसी में एयरपोर्ट पर CM योगी ने की PM मोदी की अगवानीSocial Media

वाराणसी में एयरपोर्ट पर CM योगी ने की PM मोदी की अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी के भव्य स्वरूप 'काशी विश्वनाथ धाम' का लोकार्पण कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देश को समर्पित करेंगे। इसके लिए वे वाराणसी पहुंच चुके हैं।

उत्‍तर प्रदेश, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13 दिसंबर, 2021 को काशी के भव्य स्वरूप 'काशी विश्वनाथ धाम' का लोकार्पण कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देश को समर्पित करेंगे। इसके लिए वे वाराणसी पहुंच चुके हैं।

एयरपोर्ट पर CM योगी ने की PM मोदी की अगवानी :

700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। धाम के लोकार्पण का बेसब्री से इंतजार अब कुछ ही घंटों बाद खत्‍म होने वाला है। हालांकि, सुबह 10:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा, इस दौरान उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इस दौरान CM योगी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का शुभ मुहूर्त :

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल दो दिन के वाराणसी दौरे पर है। PM मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का इस शुभ मुहूर्त में उद्घाटन करेंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का समय 20 मिनट का है, PM मोदी दोपहर में 1 बजकर 37 मिनट से 1 बजकर 57 मिनट के समय पर कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने बताया कि, "13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में दिन में 1:37 बजे से 1:57 बजे तक 20 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त हुआ है।" कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद PM मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।

बता दें कि, गंगा तट से मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम का यह नया स्वरूप 241 साल दुनिया के सामने आ रहा है। इतिहासकारों के अनुसार, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए। 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। ढाई दशक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च, 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com