SSC GD Exam : पहली बार कांस्टेबल GD परीक्षा क्षेत्रीय भाषा में होगी आयोजित, 48 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल

SSC GD Constable Examination : CAPF में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए कांस्टेबल (GD) परीक्षा पहली बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
SSC GD Constable Exam 2024
SSC GD Constable Exam 2024Raj Express

हाइलाइट्स

  • इस बार उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी 13 भाषाओं में होगी परीक्षा।

  • 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक होगी एसएससी GD परीक्षा।

  • 128 शहरों में आयोजित की जाएगी परीक्षा।

SSC GD Constable Examination : दिल्ली। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा पहली बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। SSC ने 2024 में कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। देश भर के 128 शहरों में लगभग 48 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी।

गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा के प्रश्न पत्र अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी सहित निम्नलिखित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किए जाएंगे। और कोंकणी। इस निर्णय के परिणामस्वरूप लाखों युवा अपनी मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में भाग लेंगे और उनकी चयन संभावनाओं में सुधार होगा। परिणामस्वरूप पूरे देश में अभ्यर्थियों के बीच इस परीक्षा की पहुंच बढ़ेगी और सभी को रोजगार का समान अवसर मिलेगा।

गौरतलब है कि, कांस्टेबल जीडी परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है, जो देश भर से लाखों युवाओं को आकर्षित करती है। इसलिए, गृह मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग ने हिंदी और अंग्रेजी के अलावा उपरोक्त 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने की सुविधा के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com