फिर बढ़ रहे देशभर में कोरोना के मामले, ऐसे करें खुद का बचाव
फिर बढ़ रहे देशभर में कोरोना के मामले, ऐसे करें खुद का बचावSyed Dabeer Hussain

फिर बढ़ रहे देशभर में कोरोना के मामले, ऐसे करें खुद का बचाव

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा भी लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में देशभर से करीब 2000 नए मामले सामने आए हैं।

Corona Cases in India : देशभर में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है। हर दिन देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा भी लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में देशभर से करीब 2000 नए मामले सामने आए हैं, और इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना संक्रमित मामले 11 हजार का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं।

कैसी है देश में स्थिति?

बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहाँ 6 महीने के अंतराल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। इसके अलावा 2 मरीजों की कोरोना के चलते जान भी जा चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी फिर से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। यहाँ करीब 1300 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 12 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र की बात करें तो यहाँ कोरोना के मामले 400 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। साथ ही केएल में भी करीब 300 लोग कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं। इसके अलावा कर्नाटक भी कोरोना की मार से नहीं बच सका है। राज्य में 200 से भी ज्यादा एक्टिव केस पाए गए हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं।

कैसे करें बचाव?

कोरोना से बचने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने आसपास अधिक सफाई रखने की जरूरत है। इसके लिए आप हाथों को बार-बार साफ करते रहें। खांसते और छींकते वक्त अपने मुंह को ढंककर रखें। किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले उसे सैनेटाइज करना ना भूलें। हमेशा मास्क का उपयोग करें और भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com