कोरोना के खिलाफ जंग फिर तेज- नए मामलों से हड़कंप, अस्पतालों में राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की घोषणा
दिल्ली, भारत। दुनिया भर में आतंक मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर के हाहाकार को शायद ही काेई भूला होगा, इस बीच अब फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने से हड़कंप मचा हुआ है, जिसके चलते कोरोना के खिलाफ जंग तेज कर दी गई है।
अस्पतालों में राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल :
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय एक्शन मोड में आकर, देशभर के अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज और मंगलवार (10 और 11 अप्रैल) को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का ऐलान किया गया है, जिसके चलते अस्पतालों में राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल हो रही है। इस बीच केंद्र द्वारा राज्यों को मॉक ड्रिल का निर्देश दिए जाने के बाद आज सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया खुद मॉक ड्रिल की निगरानी करने के लिए एम्स, झज्जर में मॉक ड्रिल का निरीक्षण करेंगे। इस बीच झज्जर: डॉ. सुषमा भटनागर ने कहा, "कोविड को लेकर अस्पताल की क्या तैयारी है इसके लिए मॉक ड्रिल किया गया।"
बिहार के पटना IGIMS अस्पताल में कोविड से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।
हरियाणा में AIIMS झज्जर में कोविड-19 की तैयारियों के मद्देनज़र एक मॉक ड्रिल का किया गया।
देश में कोरोना के ताजा मामले :
देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है और आज की रिपोर्ट में कोरोना के ताजा मामलों का डाटा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हो चुका है, जिसमें बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 5,880 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है और पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत होने की भी सूचना एवं 3,481 लोग ठीक हुए, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,96,318 हो गई।
दैनिक सकारात्मकता दर (6.91%)
साप्ताहिक सकारात्मकता दर (3.67%)
सक्रिय मामले 0.08% हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।
अब तक कुल 92.28 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके है, तो वहीं पिछले 24 घंटों में 85,076 टेस्ट हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।