कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के 25वें दिन सामने आई राहत की खबर

देश में लॉकडाउन का फैसला कारगर साबित होता नजर आया। क्योंकि, 25वें दिन भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच राहत की खबर सामने आई है। कोरोना के मामले कुछ थमते हुए नजर आ रहे हैं।
Corona Status in India
Corona Status in India Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाँकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया था। लगातार चल रहे लॉकडाउन का आज 25वां दिन है। देश में लॉकडाउन का फैसला कारगर साबित होता नजर आरहा है, क्योंकि लॉकडाउन के 25वें दिन भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, कोरोना के मामले अब कुछ थमते हुए नजर आ रहे हैं, इस मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है।

डबलिंग रेट में आई कमी :

दरअसल, भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जानकारियां दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के मरीजों में 40 प्रतिशत की कमी आई है। इतना ही नहीं डबलिंग रेट में भी कम हो गया है। जहां पहले हर ढाई दिन में कोरोना के मरीज डबल हो रहे थे, वहीं अब 6.2 दिन में डबल होते दिखाई दे रहे हैं।

कोरोना मामलों का आंकड़ा :

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा कहता है कि,

  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 1007 मामले सामने आए हैं। वही अब तक 13.6% यानी 1749 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा मरने वालों की संख्या 24 घंटे में 23 रही है। कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 437 हो गया है।

  • कोरोना के मामलो का डबलिंग रेट में भी कम हो गया है। जहां पहले हर ढाई दिन में कोरोना के मरीज डबल हो रहे थे, वहीं अब 6.2 दिन में डबल होते दिखाई दे रहे हैं।

  • 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में डबलिंग रेट औसत डबलिंग रेट से कम हुआ है। इन राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुदुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तमिनलाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम, त्रिपुरा शामिल हैं।

  • कोरोना वायरस के 80% पीड़ित सही होकर घर जा रहे हैं। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में 40% तक गिरावट देखने को मिली है।

  • अलग अलग राज्यों में 5 लाख रैपिड टेस्ट किट दी जा रही हैंं। जिस की मदद से 30 मिनट में नतीजा सामने आ जाता है।

भारत की स्थिति :

इन मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत की स्थिति अन्य दूसरे देशों की तुलना में काफी बेहतर है। यहां डाक विभाग की विशेष व्यवस्था है की गई है, मोबाइल पोस्ट ऑफिस काम कर रहे हैं, इसके अलावा एंटी वायरल दवा पर भी काम किया जा रहा है भारत का पूरा ध्यान वैक्सीन तैयार करने में केंद्रित है। साथ ही भारत बीसीजी, प्लाज्मा थेरेपी, मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज पर भी काम कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल से पूछे गए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर -

Q

चाइना की रैपिट टेस्ट किट की गुणवत्ता क्या होगी?

A

"हम कहीं से भी सामान लें, उसके पैरामीटर होते हैं, उसे चेक करके ही इस्तेमाल करेंगे।"

Q

जनरल फिजीशियन भी मोहल्लों में नहीं बैठ रहे हैं, क्योंकि उनके पास किट नहीं हैं, इससे सामान्य रोगियो को बहुत परेशानी हो रही है?

A

"ऐसे समय में हम टेलीकम्युनिकेशन व ऑनलाइन सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम टालने वाली सर्जरी को टाल सकते है। गाइडलाइन जारी करके जानकारी दी गई है कि, कोविड-19 के अस्पतालों के अलावा दूसरे अस्पतालों में TV मरीज, HIV मरीज, कार्डियक मरीज, मैटरनिटी से जुड़े इलाज जारी हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com