PM मोदी ने किया कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण वाली ऐतिहासिक तारीख का ऐलान

भारत के हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण वाले ऐतिहासिक दिन का इंतज़ार था। वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा इस ऐतिहासिक तारीख के बारे में बड़ा ऐलान किया।
Corona vaccination will start in India from January 16
Corona vaccination will start in India from January 16Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले एक साल से भारत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है, अभी भी देश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच भारतवासियों के लिए जल्द ही वो ऐतिहासिक दिन आने वाले है। जिसका इंतज़ार भारतवासी कई महीनों से लगातार कर रहे हैं। बता दें, वह दिन और कोई नहीं बल्कि भारत में कोरोना की वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत का दिन है। इस ऐतिहासिक दिन के बारे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर दी।

प्रधानमंत्री ने दी ऐतिहासिक दिन की जानकारी :

दरअसल, भारत सरकार द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद भारत के हर नागरिक को इस वैक्सीन के टीकाकरण का ही इंतज़ार था। हर किसी को यह जानने की उत्सुकता थी कि, आखिर भारत में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कब से शुरू होगा तो, प्रधानमंत्री मोदी ने उस तारीख पर से पर्दा हटते हुए भारतवासियों को बताया है कि, भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, शुरुआत में यह वैक्सीन कुछ विशेष तबके के लोगों को ही लगाई जाएगी। जिन्हे निम्नलिखित प्रकार से विभाजित किया गया है।

  • इस टीकाकरण अभियान के तहत सबसे पहले चिकित्सा संबंधी वर्कर्स को रखा गया है।

  • दूसरे नंबर पर फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे पुलिस और मीडियकर्मियों को रखा गया है। बता दें, एक अनुमान के अनुसार, चिकित्सा संबंधी और फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या पूरे देश में लगभग 3 करोड़ है।

  • तीसरे नंबर पर 50 साल से ऊपर के लोगों को एवं 50 से कम उम्र के लोग जो गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें रखा गया है। बता दें, इस प्रकार के वर्कर की संख्या लगभग 27 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है।

टीकाकरण की तैयारियों को लेकर हुई बैठक :

बताते चलें, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर जानकारी दी। इससे पहले PM मोदी ने टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक के बाद ही PM मोदी ने टीकाकरण की तारीख का ऐलान किया। PM मोदी ने ट्वीट कर बताया,

अभियान के शुरू होने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, भारत कोरोना से लड़ने में 16 जनवरी से एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने जा रहा है। उस दिन से इम अभियान में हमारे बहादुर डॉक्टरों, हेल्थकेयर वर्कर्स, सफाई कर्मचारियों सहित फ्रंटलाइन कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com