दाऊद की पत्नी ने भारत में अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया : अलीशाह
दाऊद की पत्नी ने भारत में अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया : अलीशाहSocial Media

दाऊद की पत्नी ने भारत में अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया : अलीशाह पारकर

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने बताया कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में रहता है एवं उसकी पत्नी कभी-कभी भारत में अपने रिश्तेदारों से संपर्क करती है।

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के मनी लांडरिंग मामले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक गवाह और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने बताया कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में रहता है एवं उसकी पत्नी कभी-कभी भारत में अपने रिश्तेदारों से संपर्क करती है।

ईडी से जुड़े इस मामले में अलीशाह पारकर एक गवाह होने के साथ साथ दाऊद इब्राहिम के भांजों में से एक है। उसने ईडी को बताया कि उसका परिवार और वह दाऊद इब्राहिम के संपर्क में नहीं है। उसने कहा कि दाऊद की पत्नी महजबीन त्योहारों के दौरान उसकी पत्नी और बहनों से संपर्क करती है।

पारकर ने कहा, ''दाऊद इब्राहिम मेरे मामा हैं और वह 1986 तक दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में डंबरवाला इमारत की चौथी मंजिल पर रहते थे। मैंने विभिन्न स्रोतों और रिश्तेदारों से सुना है कि दाऊद इब्राहिम कराची में है।" पारकर ने कहा, ''कभी-कभी, ईद, दीवाली और अन्य उत्सव के अवसरों पर, महजबीन दाऊद इब्राहिम - मेरी चाची व मेरे मामा, मेरी पत्नी आयशा तथा मेरी बहनों से संपर्क करती हैं।"

एक अन्य गवाह खालिद शेख ने कहा कि उसे बताया गया था कि दाऊद उसके भाई-बहनों को हर महीने 10 लाख रुपये भेजेगा। उसने कहा कि दाऊद के छोटे भाई इकबाल कडकर ने मुझे इस बारे में बताया था। मामले के दो गवाहों में शामिल अलीशाह पारकर और शेख के बयान ईडी द्वारा मलिक के खिलाफ दायर आरोप पत्र का हिस्सा हैं।

हसीना पारकर के बेटे अलीशाह द्वारा किए गए खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल से श्री पाटिल ने कहा, ''केंद्र सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। अभी तक लोकेशन का पता नहीं था, लेकिन अब लोकेशन साफ है तो केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com