बीजेपी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद पवन सहरावत
बीजेपी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद पवन सहरावतSocial Media

दिल्ली: बीजेपी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद पवन सहरावत

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लगा है। बता दें, आज शुक्रवार को सुबह पार्षद पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया।

दिल्ली, भारत। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लगा है। बता दें, एमसीडी मेयर (MCD Mayor) की कुर्सी पर काबिज होने के ठीक दो दिन बाद आज शुक्रवार को सुबह पार्षद पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें, स्थायी समिति चुनाव को लेकर मचे बवाल के बीच आम आदमी पार्टी से पार्षदों का मोहभंग होने लगा है।

बता दें कि, बीते दिन दिल्ली एमसीडी में जमकर हंगामा और मारपीट हुई थी, जिसके बाद स्थाई समिति का चुनाव नहीं हो सका था। इस चुनाव के लिए आज सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होने वाली थी और इससे पहले ही पवन सहरावत ने आप को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया।

पवन सहरावत ने कही यह बात:

आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले आप पार्षद पवन सहरावत ने कहा कि, आम आदमी पार्टी में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है। आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए पार्षद पवन सहरावत ने बड़ा आरोप लगाया और कहा कि, आम आदमी पार्टी में सदन में हंगामा करने का दबाव बनाया जाता रहा है। मेयर डिप्टी और मेयर चुनाव के बाद उनके इशारे पर पार्षदों को हंगामा करने को कहा गया था, जिसकी वजह से मैंने पार्टी छोड़ दी है और भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने दावा किया है कि, आम आदमी पार्टी के अंदर तमाम नेताओं को घुटन महसूस हो रही है और यह सभी नेता बाहर निकलने का अवसर ढूंढ रहे हैं।

बताते चलें कि, एमसीडी सदन में आम आदमी पार्टी संख्या बल को लेकर संघर्ष कर रही है। ऐसे में एक पार्षद के साथ छोड़ने और विरोधी खेमे में शामिल होने से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com