दिल्‍ली एम्‍स ने बयान साझा कर बताया कैसी है गृह मंत्री शाह की तबियत

दिल्‍ली एम्स ने आज बयान साझा कर गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा-अब वे पूरी तरह ठीक हैं, जल्द ही अस्पताल से छुट्‌टी मिलेगी।
दिल्‍ली एम्‍स ने बयान साझा कर बताया कैसी है गृह मंत्री शाह की तबीयत
दिल्‍ली एम्‍स ने बयान साझा कर बताया कैसी है गृह मंत्री शाह की तबीयतSocial Media

दिल्‍ली, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (55 वर्षीय) के स्वस्थ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है और इस बारे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

एम्स की ओर से बयान ने कहा गया :

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से बयान में कहा गया है, कि, “गृहमंत्री अमित शाह पोस्ट कोविड केयर (कोरोना के बाद ज़रूरी देखभाल) के लिए एम्स में भर्ती हैं. वो ठीक हो गए हैं और जल्दी ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।’’

कोरोना की चपेट में आ चुके हैं शाह :

बता दें कि, गृहमंत्री अमित शाह बीते 2 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद पोस्ट कोविड केयर के लिए उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

18 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे शाह :

वहीं, 55 साल के गृह मंत्री शाह को शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत के चलते दोबारा से 18 अगस्त को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, यहां एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुआई में उनका इलाज चल रहा था। एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनकी कोरोना जांच भी की गई, जो कि नेगेटिव आई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com