कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से 110 उड़ानें प्रभावित
कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से 110 उड़ानें प्रभावितRE

कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से 110 उड़ानें प्रभावित, एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

घने कोहरे की वजह से उड़ानों के साथ-साथ ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली लगभग 110 उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

हाइलाइट्स-

  • कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से 110 उड़ानें प्रभावित।

  • एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी।

  • वहीं, 25 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं।

Delhi Flights Delayed: देश की दिल्ली में कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली है। ऐसे में खराब मौसम का असर अब हवाई सफर पर भी असर पड़ा है। बता दें, आज बुधवार (27 दिसंबर) को दिल्ली से उड़ा भरने वाली 35 फ्लाइट्स लेट हुईं। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। सड़कों पर भी लोगों को गाड़ियां चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि, आज बुधवार को इस सीजन में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली है। कई विमानों का रूट डायवर्ट किया गया है। सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे की वजह से उड़ानों के साथ-साथ ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली लगभग 110 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट ने दी है। वहीं, दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

बता दें, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से सड़कों पर धुंध और धुआं देखने को मिल रहा है। इस सीजन में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। सुबह 6 बजे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते देखे गए, ठंड भी अपना असर दिखा रही है।

आपको बता दें कि, उत्तर रेलवे के अनुसार, बदलते मौसम की वजह से मंगलवार को सुबह करीब 20 से ज्यादा ट्रेनें एक घंटे से अधिक समय की देरी से चलीं। कोहरे की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com