राघव चड्ढा
राघव चड्ढा Raj Express

Chandigarh Mayor Election: राघव चड्ढा ने कहा- यह चुनाव देश की राजनीति की तकदीर, दशा और दिशा बदलने वाला है

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, जब टीम इंडिया का मैच किसी टीम से होता है तो हमेशा टीम इंडिया ही जीतती है। 18 जनवरी को टीम इंडिया का पहला मुक़ाबला BJP से है ये चुनाव लोकसभा चुनाव का आग़ाज़ होगा।

हाइलाइट्स :

  • आप सांसद राघव चड्ढा ने इंडिया अलायंस पर प्रेस कान्‍फ्रेंस की

  • आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा - इंडिया अलायंस चंडीगढ़ मेयर का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगा

  • 18 जनवरी को टीम इंडिया का पहला मुक़ाबला BJP से है: राघव चड्ढा

Chandigarh Mayor Election: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा ने आज मंगलवार को इंडिया अलायंस पर प्रेस कान्‍फ्रेंस की। इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में इंडिया बनाम भाजपा का पहला मैच बताते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि, इंडिया अलायंस चंडीगढ़ मेयर का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगा। INDIA गठबंधन अपना पहला चुनाव लड़ने जा रहा है, पहला मैच खेलने जा रहा है।

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "18 जनवरी को होने वाला चंडीगढ़ का मेयर चुनाव देश की राजनीति की तकदीर, तस्वीर, दशा और दिशा बदलने वाला चुनाव है। यह चुनाव 2024 के चुनाव की नींव रखेगा... INDIA गठबंधन पूरी ताकत से चंडीगढ़ मेयर चुनाव लड़ेगा, जीतेगा और ये विजय रथ कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, और मणिपुर से मुंबई तक जाएगा। मेयर AAP का होगा, दो डिप्‍टी मेयर कांग्रेस के होंगे।''

जब टीम इंडिया का मैच किसी टीम से होता है तो हमेशा टीम इंडिया ही जीतती है। 18 जनवरी को टीम इंडिया का पहला मुक़ाबला BJP से है ये चुनाव लोकसभा चुनाव का आग़ाज़ होगा।

AAP सांसद राघव चड्ढा

आगे उन्‍होंने कहा कि, ''हमारा यह मानना है कि 18 जनवरी को क्लीन स्वीप लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत होगी। यह एक टोन सेट करेगा, कि आने वाले जो भी चुनावी मुकाबले होंगे इंडिया बनाम भाजपा, उसके क्या नतीजे होंगे। कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत का मैसेज देश के कौने-कौने तक पहुंचेगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com