संजय सिंह समेत तीनों उम्‍मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल
संजय सिंह समेत तीनों उम्‍मीदवारों ने नामांकन किया दाखिलRaj Express

जेल से रिटर्निंग ऑफिसर पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह- राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया दाखिल

दिल्‍ली के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में AAP नेता संजय सिंह ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।

हाइलाइट्स :

  • पुलिस काफिले के साथ सिविल लाइन पहुंचे संजय सिंह

  • AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

  • नामांकन और दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी होने तक कार्यालय में मौजूद रहे

    संजय सिंह

दिल्‍ली, भारत। शराब घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद AAP नेता संजय सिंह आज सोमवार को जेल से बाहर आए और उन्‍होंने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है

दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) के तीनों उम्मीदवार (संजय सिंह, स्वाति मालीवाल, एनडी गुप्ता) ने आज सोमवार को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। संजय सिंह सोमवार को पुलिस वैन से कमरा नंबर 201 प्रमुख सचिव सह परिवहन आयुक्त का कार्यालय, परिवहन विभाग, 5/9 अंडर हिल रोड, दिल्ली 110054 स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में ले जाया गया, यहां संजय सिंह ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान नामांकन और दस्तावेजों की जांच की उपरोक्त प्रक्रिया पूरी होने तक संजय सिंह यहां मौजूद रहे।

बता दें कि, पुलिस सुरक्षा के बीच आज सुबह 11 बजे संजय सिंह पुलिस काफिले के साथ सिविल लाइन पहुंचे। इस मौके पर संजय सिंह से पहले उनके समर्थक पहुंचे हुए थे और उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। तो वहीं, संजय सिंह के नामांकन दाखिल करने से पहले संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि, ''कार्यकर्ताओं को उनकी गिरफ्तारी से हमसे ज्यादा दुख है। संजय सिंह को इस बात की सजा मिल रही है कि वे सच को कड़े तरीके से बोलते थे। पार्टी इसके लिए आभारी है।''

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य पदों के लिए चुनाव कराने के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर के पास ले जाने की इजाजत दे दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com