जमानत पर बाहर आने के बाद संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस, शराब घोटाले में भाजपा नेताओं के शामिल होने का किया दावा

Delhi Liquor Policy Scam : आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जमानत पर बाहर आने के बाद आज प्रेस वार्ता में शराब घोटाले में भाजपा नेताओं के शामिल होने का दावा किया है।
संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस
संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंसRE

हाइलाइट्स :

  • आप सांसद संजय सिंह ने जमानत पर बाहर आने के बाद प्रेस वार्ता की

  • संजय ने दावा किया कि भाजपा सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश और शराब घोटाले में शामिल है

  • सरकारी गवाह बने मगुंटा रेड्डी और भाजपा के बीच संबंध के दिखाए सबूत

दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जमानत पर बाहर आने के बाद एक प्रेस वार्ता की है। उन्होंने अपनी प्रेस वार्ता में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश और दिल्ली शराब नीति घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है।

प्रेस वार्ता में संजय सिंह ने एक तस्वीर जारी की जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल आँध्र प्रदेश की तेलगु देसम पार्टी के सांसद और दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के आरोपी से सरकारी गवाह बने मगुंटा रेड्डी के बीच संबंध का संकेत दिया गया है। संजय ने दवा किया है कि मगुंटा रेड्डी ने पांच महीने की यातना के बाद अपना बयान बदल दिया और दिल्ली के सीएम के खिलाफ गलत बयान दिया।

भाजपा को बताया अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का साजिशकर्ता :

अपनी प्रेस वार्ता में आप के राज्यसभा राज्य सभा सांसद संजय सिंह भाजपा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि "आज मैं आपके सामने यह बताने के लिए मौजूद हूं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश कैसे रची गई।"

उन्होंने आगे कहा कि "एक व्यक्ति हैं, मगुंटा रेड्डी, जिन्होंने 3 बयान दिए, उनके बेटे राघव मगुंटा ने 7 बयान दिए। 16 सितंबर को जब मैगुंटा रेड्डी से ईडी ने पहली बार पूछा कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, तो उन्होंने बताया था कि वह चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में अरविंद केजरीवाल से मिले थे और उनके इस बयान के बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और 5 महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया।"

संजय ने आगे कहा कि "16 जुलाई को सातवें बयान में उन्होंने अपना रुख बदल लिया और 5 महीने की प्रताड़ना के बाद साजिश का हिस्सा बनकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दे दिया।"

ईडी पर लगाया बयानों को छुपाने का आरोप :

संजय ने आगे ईडी पर मगुंटा रेड्डी और राघव मगुंटा के बयानों को छुपाने का आरोप लगते हुए कहा कि "सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राघव मगुंटा के द्वारा छह बयानों और उनके पिता के दो बयानों को हटा दिया गया और ईडी ने कहा कि हमें उस पर भरोसा नहीं है। जो 9 बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे, उन्हें ईडी ने हटा दिया। इनमें 9 बयानों में अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं था लेकिन 5 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें मजबूरन अरविंद केजरीवाल का नाम लेना पड़ा।"

संजय ने आगे दावा किया किया कि " ईडी ने मगुंटा रेड्डी पर भी छापेमारी की और राघव मगुंटा रेड्डी की पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर भी है। उन्होंने आगे कहा कि 16 जुलाई को अरविंद केजरीवाल और आप के खिलाफ बयान देने के बाद उन्हें 18 जुलाई को उन्हें जमानत दे दी गई थी।"

संजय ने आगे प्रधानमंत्री मोदी और मगुंटा रेड्डी के बीच संबंध होने का आरोप लगते हुए कहा कि "मगुंटा रेड्डी को ईडी शराब घोटाले में शामिल बता रही है, उसका प्रधानमंत्री से क्या रिश्ता है? वह टीडीपी से चुनाव लड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर वोट मांग रहे हैं। बीजेपी और ईडी उन्हें घोटालेबाज कहते हैं और वह प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों से वोट मांग रहे हैं।''

कौन है मगुंटा रेड्डी और राघव मगुंटा ?

मगुंटा रेड्डी आंध्र प्रदेश की ओंगोल लोकसभा सीट से भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में शामिल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देसम पार्टी के प्रत्याशी हैं और सिटींग सांसद है। पिछला लोकसभा चुनाव मगुंटा रेड्डी ने जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के टिकट पर जीता था। वाईएसआरसीपी छोड़ने के बाद अब टीडीपी ने मगुंटा रेड्डी को मौका दिया है और लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। वह ओंगोल लोकसभा से चार बार सांसद रह चुके हैं।

वहीँ, राघव मगुंटा की बात करे तोह वह मगुंटा रेड्डी के बेटे और कई अल्कोहल प्रोडक्शन यूनिट्सक के मालिक हैं। दिल्ली शराब घोटाला मामले में गवाह बनने के बाद राघव मगुंटा को जमानत मिली। राघव मगुंटा पर आरोप था कि वह दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला की साजिश में शामिल थे। राघव मगुंटा साउथ ग्रुप का हिस्सा बताया जाता है जिसने कथित रूप से आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com