दिल्ली मेयर चुनाव में AAP की जीत, शैली ओबेरॉय चुनी गई नई मेयर
दिल्ली मेयर चुनाव में AAP की जीत, शैली ओबेरॉय चुनी गई नई मेयरSocial Media

दिल्ली मेयर चुनाव में AAP की जीत, शैली ओबेरॉय चुनी गई नई मेयर

दिल्ली नगर निगम में आज मेयर पद के लिए चुनाव संपन्न हुए, इस दौरान आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय महापौर चुनी गई।

दिल्‍ली, भारत। दिल्ली नगर निगम में आज बुधवार को मेयर पद के लिए चुनाव हुए संपन्न हो गए और चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत हुई है। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्‍मीदवार शैली ओबेरॉय नई मेयर चुनी गई है।

किसे मिले कितने वोट :

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली मेयर पद के लिए चुनाव होने के बाद आज आखिरकार नया मेयर मिल ही गया। चुनाव मेयर पद के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया। 241 वोटों में से आप की उम्‍मीदवार शैली ओबेरॉय को 150 वोट, जबकि भाजपा उम्‍मीदवार रेखा गुप्‍ता के पक्ष में मात्र 116 वोट ही आए। बता दें कि, दिल्ली में मेयर चुनाव तीन बार टल चुका था और आज चौथी बार नगर निगम सदन की बैठक में इस पद पर चुनाव के लिए मतदान हुआ।

दिल्‍ली की मेयर बनने के बाद ओबेरॉय की प्रतिक्रिया :

मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे।

दिल्‍ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय

आज की जीत जनता की जीत है :

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा- आज की जीत जनता की जीत है। ये कहा जा सकता है कि गुंडे हार गए और जनता जीत गई। ईमानदारी, सच्चाई और शराफत की जीत हुई है।

जीत के बाद सिसोदिया ने किया ट्वीट :

दिल्‍ली मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसाेदिया ने ट्वीट कर लिखा- गुंडे हार गये, जनता जीत गयी. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार. AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को भी बहुत बहुत बधाई।

दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार :

तो वहीं, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- गुंडे हार गए, जनता जीत गई। दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार। शैली ओबेरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com