अग्निपथ योजना से प्रभावित युवाओ से मिलने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
दिल्ली की जवाहर भवन में युवाओ को संबोधित
कहा - Agnipath Scheme से सेना में पैदा हुआ भेदभाव
Rahul Gandhi Meet Youth affected by Agnipath Scheme : दिल्ली के जवाहर भवन में अग्निपथ योजना से प्रभावित युवाओ से मिलने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा यह स्कीम भारतीय सेना के लोगों ने नहीं बनाई बल्कि पीएम मोदी के दफ्तर में बनी है। राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को न्याय मंच नाम दिया गया है।
राहुल ने भवन में बैठे युवाओ को वादा किया कि अगर इंडिया गठबंधन चुनाव जीत जाता है तो वह इस योजना को समाप्त कर देंगे और सेना में भर्ती वाली पुरानी प्रतिक्रिया को दोबारा शुरू कर देंगे। इस संबोधन के दौरान राहुल ने कुछ युवाओ को मंच से सवाल पूछने का भी मौका दिया जिसका उन्होंने जवाब भी दिया और अपने घोषणा पत्र को लेकर भी जानकारी साझा की। राहुल ने कार्यक्रम में बैठे युवाओं से अपील की कि वह पोलिटिकल सोचे और अपनी ताकत को पहचाने।
इस योजना को हम समाप्त कर देंगे : राहुल गांधी
सांसद राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) से प्रभावित युवाओं से कहा कि "हमने अपने मेनिफेस्टो में लिख दिया है कि हम अग्निवीर स्कीम को खत्म कर देंगे। अब आप लोगो का नुक्सान तो हो चूका है और आपको चोट लग चुकी है। आपने आर्मी में जाने का सपना देखा था जो पूरा नहीं हुआ। इसी तर्ज पर हम जो 1 लाख 50 हजार युवाओं ने आर्मी में जाने का एक सपना देखा था, उनके लिए मेरी सोच है कि जिन 1 लाख 50 हजार युवाओं ने सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी की थी, उन्हें मुआवजा तो मिलना ही चाहिए।"
अग्निपथ योजना से पैदा हुआ सेना में भेदभाव - राहुल गांधी
राहुल ने केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) से सेना में भेदभाव पैदा हुआ है और यह योजना भारतीय सेना के किसी दफ्तर में नहीं बल्कि पीएम मोदी के दफ्तर में बनी है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर स्कीम भारतीय सेना के लोगों ने नहीं बनाई। इस स्कीम पर फैसला प्रधानमंत्री के दफ्तर में लिया गया। राहुल ने आगे केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुआ कहा कि अग्निवीर स्कीम बनाने के दौरान न ही सेना, न पॉलिसी मेकर्स और न ही डिफेंस एस्टेब्लिशमेंट पूछा गया था। कुल मिलाकर मोदी सरकार ने अग्निवीर स्कीम बनाने के लिए पूरा सिस्टम बाईपास कर दिया।
कांग्रेस सांसद ने आगे इस योजना की आलोचना करते हुए कहा अग्निवीर का क्या मतलब है? अग्निवीर का मतलब है कि जो गरीब लोग है उन्हें पेंशन नहीं देना चाहते, उन्हें हम शहीद का दर्जा नहीं दें चाहते लेकिन अमीर लोगों को यह सब मिलेगा। जो जवान है और शहीद होने के लिए तैयार है उन्हें शहीद होने का दर्जा नहीं मिलेगा। देश में दो तरह के शहीद होंगे एक अग्निवीर जिसको कुछ नहीं मिलगा और दूसरे नार्मल जिसे सब मिलेगा। राहुल ने अंतिम में कहा कि अग्निवीर स्कीम के कारण आज सेना में भेदभाव पैदा हो गया है। इस स्कीम ने आर्मी का मनोबल गिरा दिया है।इसीलिए हम अग्निवीर स्कीम को ख़त्म करेंगे और पूरी कोशिश करके युवाओं के लिए रास्ता बनाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।