दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर दम घोंट रही जहरीली हवा
दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर दम घोंट रही जहरीली हवाRaj Express

दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर दम घोंट रही जहरीली हवा, लगातार गंभीर श्रेणी में वायु प्रदूषण

दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हालत गंभीर हैं। हवा की गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में दर्ज हो रही है, जिससे शहर में घना जहरीला धुआं छाया हुआ रहा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली, नोएडा समेत कई जगहों पर प्रदूषण में बढ़ोतरी जारी है

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हालत गंभीर

  • शहरों में घने जहरीले धुआं छाया

दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा समेत कई जगहों पर प्रदूषण में बढ़ोतरी जारी है। हवा की गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में दर्ज हो रही है, जिससे शहर में घना जहरीला धुआं छाया हुआ रहा। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हालत गंभीर हैं।

जानें कहां कितना है वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) :

  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। आया नगर में सुबह 7 बजे AQI 464 था, जबकि 463 (औसत) AQI पर PM10 प्रमुख प्रदूषक बना रहा। नोएडा सेक्टर-1 थोड़ा बेहतर दिखा, लेकिन AQI 410 पर गंभीर श्रेणी में रहा।

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर में वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज़ की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPBC) के अनुसार IIT कानपुर के पास AQI 350 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज़ किया गया।

  • आज सुबह 6 बजे तक गाजियाबाद में वसुंधरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 429 पर पहुंच गया।

  • महाराष्ट्र के मुंबई में वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज़ की गई। शहर में आज सुबह धुंध की चादर देखी गई।

तो वहीं, दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण के हालात को देखते हुए लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू कर दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों से चालान वसूले जा रहे हैं, निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। साथ ही नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली की तर्ज पर सम-विषम योजना लागू करने की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com