जारी वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने जारी किया बयान
जारी वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने जारी किया बयानRE

MP और छत्तीसगढ़ में जारी वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने कहा- 'कांग्रेस का तूफान आ रहा है'

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा- 'कांग्रेस का तूफान आ रहा है'

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान जारी है।

  • जारी वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने जरी किया बयान।

  • राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस का तूफान आ रहा है।

दिल्ली, भारत। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए आज शुक्रवार 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है। जहां मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ एक चरण में वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है।

राहुल गांधी ने कही यह बात:

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है - भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान - और, चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार।"

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कही यह बात:

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जनता के भोलेपन और सादगी को उसकी कमजोरी मानना अहंकार है। भाजपा अहंकार में चूर है। लोगों को जुमलेबाजी, हवा-हवाई वादे और ढोंगी राजनीति नहीं, ठोस काम चाहिये। पिछली बार भी जनता ने बहुत उम्मीद के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी। इस बार भी जनता इतने प्रचंड और विशाल बहुमत के साथ कांग्रेस को सत्ता में लायेगी कि भाजपा का घमंड धूल में मिल जायेगा। हम भी जिम्मेदारी उठाने और जनता के सपनों को पूरा करने के लिये तैयार हैं। हमें आशीर्वाद दीजिये। छत्तीसगढ़ में पिछली बार से भी बड़े बहुमत से हमें विधानसभा भेजिये। छत्तीसगढ़ जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com