दिल्ली: अमित शाह ने सीआरसीएस के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन कर कहा, हम 19वीं सदी से सीधे 21वीं सदी में आएंगे क्योंकि 20वीं सदी का परिवर्तन हुआ ही नहीं।
अमित शाह ने सीआरसीएस के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया
अमित शाह ने सीआरसीएस के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया RE
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • अमित शाह ने सीआरसीएस के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया

  • अमित शाह ने कहा, हम 19वीं सदी से सीधे 21वीं सदी में आएंगे

दिल्ली, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार, 17 जनवरी को केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर नए कार्यालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सहकारिता राज्य मंत्री, सचिव, सहकारिता मंत्रालय और प्रबंध निदेशक, एनबीसीसी और देश भर से बहु-राज्य सहकारी संघों, बहु-राज्य सहकारी समितियों और बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

हम सहकारिता के 21वीं सदी में प्रवेश करेंगे :

दरअसल, दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि, "हमने तय किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में सहकारिता का एक बड़ा हिस्सा सुनिश्चित करके हम सहकारिता के 21वीं सदी में प्रवेश करेंगे। मेरा मानना है कि हम 19वीं सदी से सीधे 21वीं सदी में आएंगे क्योंकि 20वीं सदी का परिवर्तन हुआ ही नहीं।"

नया कार्यालय केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के सुचारू कामकाज में मदद करेगा :

बता दें कि, सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार के कार्यालय को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। देश में कुल 1625 बहु-राज्य सहकारी समितियाँ पंजीकृत हैं और उनके साथ करोड़ों सदस्य जुड़े हुए हैं। केन्द्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों को बैठने की पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के नये भवन का निर्माण किया गया है। नया कार्यालय केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के सुचारू कामकाज में मदद करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com