राज्यसभा में अमित शाह ने दिल्ली सर्विस बिल  पेश किया
राज्यसभा में अमित शाह ने दिल्ली सर्विस बिल पेश किया Raj Express

राज्यसभा में अमित शाह ने दिल्ली सर्विस बिल पेश किया, जानें इस बिल पर किसने क्‍या-क्‍या कहा...

राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के 105 पन्नों के फैसले में कहीं भी दिल्ली पर कानून पारित करने के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया है

हाइलाइट्स :

  • अमित शाह ने राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश किया

  • AAP सांसद राघव चड्ढा ने अमित शाह पर साधा निशाना

  • संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार हैं: भाजपा सांसद

  • कांग्रेस सांसद ने बिल को बताया पूरी तरह से असंवैधानिक

दिल्ली, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन- विधेयक, 2023) पेश किया, जिस पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। हालांकि, यह बिल पहले लोकसभा से पास हो चुका है।

संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार हैं :

इस दौरान राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के 105 पन्नों के फैसले में कहीं भी दिल्ली पर कानून पारित करने के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया है... सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पैराग्राफ 86, 95 और 164 F में कहा गया है कि संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार हैं। 2013 में उन्होंने (दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल) ने ट्वीट कर कहा था कि तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित के आवास में 10 एयर कंडीशनर थे और यहां तक कि बाथरूम में भी AC था, उन्होंने यह भी पूछा कि बिजली बिल का भुगतान कौन करता है... आज केजरीवाल के घर में 15 बाथरूम हैं और उनमें 1 करोड़ रुपए के पर्द लगे हैं।

कांग्रेस सांसद बोले- यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है :

तो वहीं, राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- भाजपा का दृष्टिकोण किसी भी तरह से नियंत्रण करने का है...यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है, यह मौलिक रूप से अलोकतांत्रिक है, और यह दिल्ली के लोगों की क्षेत्रीय आवाज और आकांक्षाओं पर एक प्रत्यक्ष हमला है। यह संघवाद के सभी सिद्धांतों, सिविल सेवा जवाबदेही के सभी मानदंडों और विधानसभा-आधारित लोकतंत्र के सभी मॉडलों का उल्लंघन करता है।

ये राजनैतिक धोखा है। एक टाइम वो भी था जब भारतीय जनता पार्टी ने खुद दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की थी। आप (अमित शाह) नेहरूवादी मत बनिए, आप तो बस आडवाणीवादी बनिए, जिन्होंने कि खुद दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग उठाई थी। भाजपा के पुराने नेताओं ने 40 वर्षों तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग की लेकिन आज के नेताओं ने इस पूरे संघर्ष को मिट्टी में मिलाने का काम किया है।

AAP सांसद राघव चड्ढा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com