दिल्ली के CM केजरीवाल की ऐतिहासिक पहल
दिल्ली के CM केजरीवाल की ऐतिहासिक पहल Raj Express

दिल्ली के CM केजरीवाल की ऐतिहासिक पहल- अब दिल्ली में एप आधारित “प्रीमियम बस सेवा” होगी शुरू

दिल्ली में अब एप आधारित “प्रीमियम बस सेवा” शुरू होगी। इसके लिए CM अरविंद केजरीवाल ने आज मंजूरी के लिए योजना का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली के परिवहन क्षेत्र में CM केजरीवाल की एक और ऐतिहासिक पहल

  • अब दिल्ली में एप आधारित “प्रीमियम बस सेवा” शुरू होगी

  • मंजूरी के लिए योजना का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार काे दिल्ली के परिवहन क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक पहल की है। अब दिल्ली में एप आधारित “प्रीमियम बस सेवा” शुरू होगी।

प्रस्तावित प्रीमियर बस एग्रीगेटर योजना पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए एसी लक्जरी बसों के एग्रीगेटर्स को शहर में बसें संचालित करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। इन बसों में किसी भी खड़े यात्री को अनुमति नहीं दी जाएगी। बस की सीटें केवल ऐप और डिजिटल भुगतान का उपयोग करके आरक्षित की जा सकती हैं। इस कदम से हमारा लक्ष्य सड़कों पर यातायात और वायु प्रदूषण को कम करना है...रूट बस ऑपरेटर द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। बस शुल्क डीटीसी बसों के अधिकतम किराये से अधिक होना चाहिए। मैं आज मंजूरी के लिए योजना का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेज रहा हूं।"

CNG बसें 3 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए, 1 जनवरी 2025 से Electric Buses ही होंगी। सभी License Operator को 25 Buses की Fleet Maintain करनी होगी। Buses का रुट लाइसेंस होल्डर decide करेंगे। Luxury Buses का किराया, DTC Buses के किराए से कम नहीं होना चाहिए।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

उन्‍होंने आगे यह भी बताया कि, 2016 से Premium Bus Scheme का सिलसिला शुरू हुआ-

  • मई 2016 दिल्ली सरकार ने मंजूरी दी, तत्कालीन LG Najeeb Jung ने मंजूरी से मना कर दिया

  • जून 2016 BJP के नेता विजेंद्र गुप्ता ने ACB में शिकायत की, भ्रष्टाचार हो गया

  • जांच हुई, कुछ नहीं निकला

  • 2017 से 2019 Transport Dept. में Objection लगा कि Motor Vehicles Act के अंदर ये स्कीम नहीं लाई जा सकती।

  • अगस्‍त 2019 भारत सरकार ने Amendment किए, और तब इस Scheme का रास्ता खुला।

  • 18 August 2022 से 8 May 2023 Public Comments, Legal Vetting के बाद आज मैं इसको Approve करके वापस LG के पास वापस भेज रहे हैं।

CM केजरीवाल ने बताया- शहीद Corona Warriors के परिवार को सम्मान राशि देने वाली एकमात्र सरकार है, दिल्ली सरकार। 92 शहीद कोरोना वारियर्स को 1-1 Crore की सम्मान राशि दे चुके हैं। दिल्ली सरकार ने 2 और कोरोना योद्धाओं को सम्मान राशि देने का फैसला लिया है श्री सतपाल, नर्सिंग अर्दली, श्री अमित कुमार, कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com