सरकार सिर्फ अपनी छवि को लेकर चिंता करती है: ओवैसी
सरकार सिर्फ अपनी छवि को लेकर चिंता करती है: ओवैसी Raj Express

असदुद्दीन ओवैसी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना एवं कांग्रेस-बीजेपी को बताया लैला-मजनूं का खेल

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन को लेकर टिप्‍पणी दी और तंज कसा है। साथ ही जी-20 को लेकर PM पर भी कटाक्ष किया।

हाइलाइट्स :

  • AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान

  • विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को महबूब करार देते हुए दी टिप्‍पणी

  • जी-20 को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का PM मोदी पर कटाक्ष

दिल्‍ली, भारत। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है। इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष के इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन को लेकर अपनी टिप्‍पणी दी और तंज कसा है।

दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को महबूब करार देते हुए कहा, हमें ऐसी महबूबा की जरूरत नहीं है। हमें ऐसी महबूबा की बांहों में जाकर कोई सुकून नहीं मिलने वाला है, क्योंकि ये ऐसी महबूबा है, जिसने लोगों के साथ वफा नहीं किया। जो लोग इसको महबूब समझे, वो लोग चले गए, उनकी खबरें बन गईं और महबूबा अभी तक जिंदा है। हमको ऐसी महबूबा की न जुल्फों की जरूरत है, न बांहों की। हमको दूर से मालूम है कि ये बड़ी खतरनाक महबूबा है, दूर रहो इससे। एक तरफ महबूबा है तो दूसरी तरफ महबूब है।

साथ ही कांग्रेस-भाजपा को लैला मजनूं का खेल करार देते हुए कहा कि, 'लैला-मजनूं का खेल बहुत हो रहा है। एक तरफ दुकानदार (राहुल गांधी) की मोहब्बत है, दूसरी तरफ चौकीदार (पीएम मोदी) के दावे हैं, इसमें हमको दूर रहने की जरूरत है।'

जी-20 को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का PM नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष :

मोदी जी जी-20 में भारत सरकार के साढ़े 3 से 4 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। अगर वो रुपये गरीब को गैस सिलिंडर में सब्सिडी देते तो जो सिलिंडर 1100-1200 रुपये में मिल रहा है, वो 300 रुपये में मिलता।

असदुद्दीन ओवैसी

साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन को लेकर उन्‍होंने कहा कि, उनकी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के नहीं, बल्कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन में वोट किया था। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान ओवैसी की पार्टी ने समर्थन में वोट डाला था।

इसके अलावा टमाटर पर असदुद्दीन ओवैसी द्वारा यह भी कहा गया कि, टमाटर की जिम्मेदारी मोदी जी पर आती है, इसकी जिम्मेदारी सरकार पर नहीं आएगी तो किसकी आएगी। अब तो आउटलेट्स पर भी टमाटर नहीं मिल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com