Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले 6 राज्यों के गृह सचिव समेत बंगाल के बड़े पुलिस अधिकारी हटाए

Lok Sabha Elections 2024 : पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक के साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक विभागों के सचिव को हटाया गया है।
ECI
ECIRaj Express

हाइलाइट्स

  • निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए ECI का एक्शन।

  • पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को हटाने का भी आदेश जारी।

  • मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक विभागों के सचिव को हटाया।

Lok Sabha Elections 2024 : नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को हटाने का भी आदेश दिया गया। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक विभागों के सचिव को हटा दिया गया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया है। ईसीआई ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया है जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी किए हैं जो अपने संबंधित मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी हैं। भारत के चुनाव आयोग का स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के सिद्धांतों को बनाए रखने की दिशा में एक कदम है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से एमसीसी का सख्ती से पालन करने को कहा, जो चुनाव से पहले नेताओं और पार्टियों के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची देता है। अन्य बातों के अलावा, यह संहिता सरकार को नीतिगत निर्णयों की घोषणा करने से रोकती है।

ECI का एमसीसी चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को विनियमित करने के लिए जारी दिशानिर्देश है। नियमों में भाषण, मतदान दिवस, मतदान केंद्र, पोर्टफोलियो, चुनाव घोषणापत्र की सामग्री, जुलूस और सामान्य आचरण से संबंधित मुद्दे शामिल हैं, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें।

चुनाव आयोग ने डीजीपी राजीव कुमार को हटाया:

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता लागू होने के लगभग 48 घंटे बाद सोमवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। आयोग महज तीन महीने पहले नियुक्त किये गये डीजीपी की जगह लेने के लिए राज्य सरकार से सोमवार शाम पांच बजे तक तीन अधिकारियों के नाम मांगे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य के जिलों में ऐसे और भी पक्षपातपूर्ण पुलिस अधिकारियों को हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह पहले ही ईसीआई की पूर्ण पीठ को डीजीपी के बारे बता चुके हैं। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने डीजीपी की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का अनुभव किया है। आयोग ने कहा कि राजीव कुमार किसी भी तरह से चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com