PM का तो छोड़िए, नीतीश कुमार को संयोजक का उम्मीदवार नहीं बनाया - बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी

Sushil Kumar Modi Statement : बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, नीतीश कुमार मीटिंग में गए थे कि उन्हें संयोजक बनाया जाएगा, किसी ने उनका नाम तक प्रस्तावित नहीं किया।
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदीRaj Express

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में इंडिया की बैठक हुई।

  • इस बैठक में 28 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए।

  • सुशील मोदी ने कहा - किसी ने नीतीश का नाम तक प्रस्तावित नहीं किया।

Sushil Kumar Modi Statement : दिल्ली। नीतीश कुमार ने बीजेपी इसलिए छोड़ी ताकि प्रधानमंत्री बन सकें। पीएम का पद तो छोड़िए, उन्हें संयोजक का उम्मीदवार तक नहीं बनाया। यह बात भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को मीडिया में बयान देते हुए कही है। इसके साथ ही उन्होंने आज हुई कांग्रेस की मीटिंग पर निशाना साधा है।

नीतीश कुमार को है गलतफहमी - सांसद सुशील कुमार मोदी

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने आगे बयान देते हुए कहा कि, नीतीश कुमार मीटिंग में गए थे कि उन्हें संयोजक बनाया जाएगा...किसी ने उनका नाम तक प्रस्तावित नहीं किया और अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया इसमें सभी लोग शामिल थे। दुनिया ताकत का उपदेश देती है जिसके पास 44 विधायक हों, उसका नाम कोई क्यों प्रस्तावित करेगा? यह नीतीश कुमार को गलतफहमी है।

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में इंडिया की बैठक हुई इसमें 28 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए जिसमें नीतीश कुमार ही रहे। इस दौरान इंडिया का संयोजक और पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे के नाम का प्रस्ताव टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रखा। उनके प्रस्ताव का कई नेताओं से समर्थन किया। इसके पहले पटना में बैनर लगाकर नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की मांग की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com