हाइलाइट्स :
खूंखार कुत्तों की ब्रीडिंग और इम्पोर्ट पर रोक लगाने की मांग।
मुख्य सचिवों को पशुपालन और डेयरी विभाग ने लिखा पत्र।
Ban On 23 Breeds Of Dangerous Dogs : नई दिल्ली। कुत्तों के हमलों के कारण लोगों की मौत की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र द्वारा जारी निर्देशों में पहले से जो कुत्ते पाले जा रहे हैं उनकी ब्रीडिंग पर रोक लगाने बाहर से इम्पोर्ट करने और बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। पिछले कुछ समय में कई ऐसे घटनाएं सामने आईं थीं जिसमें खतरनाक कुत्तों के हमले से मासूम बच्चों समेत कई लोगों की जान गई थी।
12 मार्च को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पशुपालन और डेयरी विभाग ने पत्र लिखा। इस पत्र में इन 23 नस्लों के कुत्तों की सूची भी दी गई है। एनिमल वेलफेयर बॉडी और कुछ एक्सपर्ट्स की टीम ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक रिपोर्ट। इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को पात्र लिख इन 23 नस्लों पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की मांग की है।
इस पत्र में राज्यों को कहा गया है कि, स्थानीय प्रशासन को ऐसी खरनाक ब्रीड की बिक्री या इम्पोर्ट के लिए लाइसेंस न दिया जाए। जो कुत्ते पहले से पल रहे हैं उनको स्टरलाइज कर आगे प्रजनन पर रोक लगाई जाए। इस पत्र में पशु क्रूरता रोकने के लिए नियमों और कानूनों को सख्ती से लागू किये जाने की मांग भी की गई है।
इन ब्रीड्स को बैन किए जाने की मांग :
पिटबुल टेरियर
अमेरिकन बुलडॉग
रॉटवीलर
टोसा इनू
फिला ब्रजीलेरिया
सेंट्रल एशियन शेफर्ड डॉग
अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टैरियर
डोगो अर्जेंटीनो
अक्बाश
कैंगल
कॉकेसियन शेफर्ड डॉग
बोजबोएल
टेरियर्स
साउथ रशियन शेफर्ड डॉग
रोडेशियन रिजबैक
तोरनजैक, सरप्लैनिनाक
वोल्फ डॉग
मॉस्को गार्ड
केन कोर्सों
जैपनीज टोसा और अकीता
मिस्टिफ
कैनैरियो
बैनडॉग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।