बदरुद्दीन अजमल के बयान पर चिराग पासवान
बदरुद्दीन अजमल के बयान पर चिराग पासवानRaj Express

बदरुद्दीन अजमल की मुस्लिमों को घर में रहने की हिदायत पर चिराग पासवान ने कहा- डर पैदा करने की कोशिश की जा रही..

Ram Mandir Pran Pratistha : सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, 22 जनवरी को बीजेपी का बहुत बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है इसलिए हमें 20 से 25 जनवरी के बीच घर में ही रहना चाहिए।

हाइलाइट्स

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान दी थी मुस्लिमों को घर में रहने की सलाह।

  • सांसद बदरुद्दीन अजमल के बयान पर चिराग पासवान ने किया पलटवार।

  • कहा - लोगों में भ्रम फैलाने की साजिश की जा रही।

Ram Mandir Pran Pratistha : दिल्ली। AIUDF प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल की टिप्पणी पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने रविवार को पलटवार किया है। लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि, अनावश्यक भ्रम फैलाने और लोगों के बीच डर पैदा करने की कोशिश की जाती है। सांसद बदरुद्दीन अजमल को मीडिया में कहा कि, 22 जनवरी को बीजेपी का बहुत बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है इसलिए हमें 20 से 25 जनवरी के बीच घर में ही रहना चाहिए बाहर नहीं निकलना चाहिए।

किसी को यात्रा करने से रोकना गलत - अध्यक्ष चिराग पासवान

एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल की टिप्पणी पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि, अनावश्यक भ्रम फैलाने की कोशिश की जाती है। लोगों के बीच डर पैदा करने की कोशिश की जाती है। केंद्र सरकार की कोशिश हमेशा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की रही है। किसी को यात्रा करने से रोकना गलत है।

बीजेपी की योजना बड़ी है, इस दौरान हमें ट्रेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए - सांसद बदरुद्दीन अजमल

एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा कि, हमें सतर्क रहना होगा। मुस्लिमों को 20 जनवरी से 25 जनवरी तक ट्रेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए। राम जन्मभूमि में राम की मूर्ति रखी जाएगी, पूरी दुनिया इसका गवाह बनेगी। लाखों लोग आएंगे।" बीजेपी की योजना बड़ी है, इस दौरान हमें ट्रेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए और घर पर ही रहना चाहिए। बीजेपी मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन है, बीजेपी हमारी जान, हमारी आस्था, हमारी अज़ान की दुश्मन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com