CM केजरीवाल ने की मांग, तिहाड़ जेल में दी जाए भगवद गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड पढ़ने की अनुमति

CM Arvind Kejriwal Sent To Tihar Jail : गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड किताब के अलावा सीएम ने विशेष आहार दिए जाने की अनुमति देने के लिए भी आवेदन किया है।
CM Arvind Kejriwal Sent To Tihar Jail
CM Arvind Kejriwal Sent To Tihar JailRaj Express

हाइलाइट्स :

  • 15 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहेंगे सीएम।

  • उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी ने किया था गिरफ्तार।

CM Arvind Kejriwal Sent To Tihar Jail : दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल में भगवद गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड पढ़ने की अनुमति दिए जाने को लेकर याचिका दायर की है। अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया है। सीएम केजरीवाल को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड किताब के अलावा सीएम ने विशेष आहार दिए जाने की अनुमति देने के लिए भी आवेदन किया है।

अब तक यह तय नहीं किया गया है कि, सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के किस बैरक में रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह भी तिहाड़ जेल में हैं। कुछ समय पूर्व ही उन्हें तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की दो नंबर बैरक से पांच नंबर बैरक से शिफ्ट किया गया था। मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के बैरक नंबर एक में रखे गए हैं। वहीं सत्येंद्र जैन सात नंबर बैरक में हैं।

बता दें कि, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब उन्हे तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में रखा जाएगा। राउज़ एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) कावेरी बावेजा ने यह निर्देश दिया। कस्टडी ख़त्म होने पर सोमवार को ED अधिकारियों ने सीएम को कोर्ट में पेश किया था। पेशी के लिए ले जाने के दौरान सीएम केजरीवाल ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी जो कर रहे हैं वह देश के लिए अच्छा नहीं है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com