CM हिमंत बिस्वा सरमा ने PM मोदी से मुलाकात
CM हिमंत बिस्वा सरमा ने PM मोदी से मुलाकात Raj Express

CM हिमंत बिस्वा सरमा ने PM मोदी से मुलाकात कर असम आने का दिया निमंत्रण

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने के लिए असम आने का निमंत्रण दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

  • कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने PM को असम आने का निमंत्रण दिया

  • 2024 में आयोजित होने वाले असम बिजनेस समिट को लेकर भी PM मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया: CM सरमा

दिल्‍ली, भारत। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने PM को कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने के लिए असम आने का निमंत्रण दिया है। इस बारे में CM हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद सोशल मीडिया एक्‍स पर जानकारी साझा की है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्‍स पर लिखा, "मुझे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने और उनके निरंतर मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिए असम की ओर से अपार आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला। हमारी बातचीत के दौरान उन्हें चल रहे जन-समर्थक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असम आने, कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने, जोरहाट में बीर लाचित की भव्य प्रतिमा समर्पित करने, तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने और शिवसागर मेडिकल कॉलेज की नींव रखने का निमंत्रण देना मेरे लिए खुशी की बात थी।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे यह भी कहा कि, इसके अलावा उन्होंने 2024 में आयोजित होने वाले असम बिजनेस समिट को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य इसे निजी निवेश को आकर्षित करने और असम के आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए एक मंच के रूप में स्थापित करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com