लोगों की नाराजगी दूर करने कटेवरा गांव पहुंचे CM केजरीवाल
लोगों की नाराजगी दूर करने कटेवरा गांव पहुंचे CM केजरीवाल Social Media

लोगों की नाराजगी दूर करने कटेवरा गांव पहुंचे CM केजरीवाल- किए यह बड़े वादे

दिल्‍ली के CM केजरीवाल ने कहा- MCD चुनाव में कटेवरा गांव के लोगों ने Vote नहीं डाला। पता लगा वो नाराज़ हैं। क्यों नाराज़ हो? मैं आपकी नाराज़गी दूर करने आया हूं...

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली में जब नगर निगल के चुनाव हुए थे तब कटेवरा गांव के लोगों द्वारा मतदान नहीं किया गया था। ऐसे में आज सोमवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल कटेवरा गाँव पहुंचे। इस मौके पर उन्‍होंने मैं जो कहता हूँ, वो पूरा करके दिखाता हूँ का जिक्र करते हुए यह बड़े वादे किए है।

आपकी नाराज़गी दूर करने आया हूँ :

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्‍ली के कटेवरा गाँव ने MCD Election में Vote नहीं दिया। पता चला कि वो नाराज़ हैं। मैं उनका बेटा हूँ। आज उनकी नाराज़गी दूर करने उनके गाँव आया हूँ। कटेवरा गाँव में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा- MCD चुनाव में कटेवरा गांव के लोगों ने Vote नहीं डाला। पता लगा कि वो नाराज़ हैं। जब पिता नाराज़ हो जाये तो बेटा पूछने जाता है कि पिता जी क्यों नाराज़ हो? मैं भी आपकी नाराज़गी दूर करने आया हूँ।

मैं वादा करके जा रहा हूँ कि हम ये सब बना देंगे :

इस मौके पर दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए कुछ बड़े वादे भी किए है। साथ ही यह कहा है- मैं वादा करके जा रहा हूँ कि हम ये सब बना देंगे- मैं जो कहता हूँ, वो पूरा करके दिखाता हूँ।

  • चौपाल

  • सड़कें

  • Sewage Line

  • शमशान घाट

  • बच्चों के लिए Stadium

  • Community Centre

  • तालाब की सफ़ाई

मुझसे नाराज़ होने का हक है, बेटे को नहीं डांटोगे तो किसको डांटोगे :

इतना ही नहीं MCD चुनाव का Boycott करने वाले गांववासियों से मिलकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे यह बात भी कहीं है कि,

आपका हक़ है मुझसे नाराज़ होने का, आपका बेटा हूं, बेटे को नहीं डांटोगे तो किसको डांटोगे? अगली बार जिसको मर्ज़ी Vote डालना, जो सही लगे उसको Vote देना, पर Vote डालने ज़रूर जाना।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com